[ad_1]

चुनावी रथ में छात्राओं से बातचीत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ सोमवार को देश के प्रमुख लोकसभा सीट वाराणसी में पहुंचा। यहां युवा वोटरों से उनके इस बार लोकसभा चुनाव में मुद्दों को जानने की कोशिश की गई। उनसे जानने की कोशिश की गई कि शहर में कितना विकास हुआ है। दावे और वादों को लेकर भी चर्चा की गई।
वसंत महिला महाविद्यालय में चुनावी रथ पहुंचा। यहां कुछ छात्राओं ने विकास को लेकर कहा कि काशी में बहुत विकास हुआ है, लेकिन कहीं न कहीं महंगाई को लेकर हमें बहुत चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। स्टूडेंट होने के नाते कई बार महंगाई के चलते बैकआउट हो रही है। कुछ ने कहा कि चुनाव का दौर चल रहा है ऐसे में महिलाओं की भागीदारी कहीं नहीं दिख रही। महिलाओं की भागीदारी हर जगह होनी चाहिए।
[ad_2]
Source link