[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कानपुर के नौबस्ता में बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर रूम में श्रद्धा शुक्ला के बैंक लॉकर को तोड़कर एक करोड़ के गहने चोरी करने के मामले में फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटा कर विवेचक को सौंपे है। चोरों ने बड़े ही शातिराना अंदाज में लॉकर के नाटबोल्ट काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसका खुलासा फोरेंसिक टीम की जांच में हुआ। फोरेंसिक एक्सपर्ट जैवेंद्र यादव ने बताया कि लॉकर तोड़कर हुई चोरी के बाद पीड़िता के अलावा भी कई लोगों ने लॉकर को हाथ लगाया था। इस कारण एक भी फिंगर प्रिंट साक्ष्य के रूप में नहीं मिल सका।
वहीं, लॉकर के अंदर ही दो नटबोल्ट पड़े मिले। लॉकर पर मिले पीटने के निशान को देखकर हथौड़े से लॉकर को तोड़े जाने की आशंका है। वहीं, पास में ही लॉकर के नीचे एक खाली बटुआ भी पड़ा मिला, जिसे पीड़िता श्रद्धा शुक्ला ने पहचान कर अपना बताया। उसे भी साक्ष्य के रूप में जुटाया गया है।
एक लॉकर के अलावा दूसरा कोई लॉकर नहीं तोड़ा गया है। लॉकर के अंदर लोहे का कोई बुरादा नहीं मिला, जिससे साफ है कि लॉकर को हथौड़े से पीटकर तोड़ा गया था न कि पूर्व में हुई घटनाओं की तरह ड्रिल मशीन का इस्तेमाल किया गया।
[ad_2]
Source link