सनसनी: सिर अलग… धड़ अलग, हाईवे किनारे पड़ी लाश देखकर राहगीरों के खड़े हो गए रोंगटे; कुत्तों ने भी नोचा

[ad_1]

decapitated body has been found on side of highway in Bharatpur Police is investigating case

सिर अलग… धड़ अलग, हाईवे किनारे पड़ी लाश देखकर राहगीरों के खड़े हो गए रोंगटे
– फोटो : संवाद

विस्तार


राजस्थान के भरतपुर में शनिवार सुबह सिर कटी लाश मिली। लोगों ने देखा तो मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। प्रथम दृष्टया किसी धारदार हथियार से हत्या करना लग रहा है। सिर और धड़ दोनों एक दूसरे से काफी दूर पड़े मिले हैं। पास ही में शराब की खाली शीशी भी बरामद हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

घटना सेवर थाना क्षेत्र के राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने सेक्टर-13 की है। थाना प्रभारी अनिल जसोरिया ने बताया कि आगरा-जयपुर हाईवे पर युवक की सिर कटी लाश मिली है। मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष आंकी जा रही है। उसकी गर्दन किसी धारदार हथियार से काटी गई है। कुत्तों ने भी सिर को नोचा है। मौके पर एफएसएल टीम बुलाकर सैंपल कलेक्ट करवाए गए हैं। 

बताया कि शव के पास में शराब की खाली शीशी, खाली गिलास और सिगरेट का पैकेट मिल है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का नजर आ रहा है। मृतक के पैंट-शर्ट की जेब से किसी तरह का कागजात भी नहीं मिला है। उसकी शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही घटना की जांच की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *