समलैंगिक विवाह: देवरिया में दो लड़कियों ने रचाई शादी, एक दूसरे को पहनाई वरमाला

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया

Updated Tue, 09 Jan 2024 11:39 AM IST

Gay wedding One girl garlanded other

समलैंगिक शादी
– फोटो : सोशल मीडिया।

विस्तार


पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना की दो युवतियों की समलैंगिक शादी चर्चा का विषय बना हुआ है। मझौलीराज के भगड़ा भवानी मंदिर में सोमवार को दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और साथ जीने मरने की कसमें खाईं। दोनों युवतियां दो साल से एक दूसरे के साथ पति-पत्नी की तरह से रह रहीं थी। इस शादी की तस्वीर सोशल साइट पर वायरल हो रही है।

दोनों युवतियों में करीब दो वर्ष पूर्व एक साथ आर्केस्ट्रा में नृत्य करने के दौरान दोस्ती हो गई। युवतियों की दोस्ती कब प्यार में बदल गई, किसी को भनक तक नहीं लगी और दोनों एक-दूसरे के साथ रहने का निर्णय लिया। तमाम कानूनी अड़चनों के बाद दोनों सोमवार को मझौलीराज नगर के भगड़ा भवानी मंदिर पर शादी रचाने के बाद अब साथ हैं।

लार थाना क्षेत्र के मठ वार्ड के भेड़िया टोला के रहने वाले मुन्ना पाल लार ब्लॉक के चनुकी बाजार में आर्केस्ट्रा चलते हैं। उनके आर्केस्ट्रा में वेस्ट बंगाल प्रांत के ककदीप रिफौजी कालोनी अक्षय नगर दक्षिण 24 परगना और विशाल लक्ष्मीपुर साउथ 24 परगना की रहने वाली दो युवतियां करीब तीन वर्ष से नृत्य करती हैं। दो वर्ष पहले एक साथ आर्केस्ट्रा में नृत्य करने के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *