समाज के दो रंग: एक ने बुलेट के लिए तोड़ दी शादी तो दूसरे ने दुल्हन को माना दहेज, मेहमानों ने गाया राष्ट्रगान

[ad_1]

meerut news

meerut news
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

समाज में जहां दहेज के लिए बेटियों की शादियां तोड़ी जा रही हैं। तलाक दिया जा रहा है। दहेज की खातिर बेटियों का कत्ल किया जा रहा है वहीं, ऐसे लोग भी सामने आ रहे हैं जो बेटियाें को ही दहेज समझते हैं। मेरठ में रविवार को मेट्रो में नौकरी करने वाले एक पढ़े-लिखे दूल्हे ने बुलेट बाइक नहीं मिलने पर शादी करने से मना कर दिया तो वहीं, कंकरखेड़ा में दूल्हे के परिवार वालों ने बिना दहेज के अंतरजातीय विवाह कर समाज को आईना दिखाया।

इंचौली में दूल्हे को परिवार सहित बंधक बनाकर पीटा

मवाना थानाक्षेत्र में इंचौली के पबला गांव में दहेज में बुलेट बाइक न मिलने पर दूल्हे ने शादी करने से इनकार कर दिया। दुल्हन पक्ष के लोगों ने इस पर हंगामा कर दिया। ग्रामीणों ने दूल्हे और उसके परिवार को बंधक बनाकर मारपीट कर दी। मामला तूल पकड़ने पर इंचौली पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने दूल्हे, उसके पिता, बहन और भाभी को बंधन मुक्त कराया। पांच घंटे गहमागहमी के बाद 2.50 लाख रुपये और दहेज में दिया सामान लौटाया गया।

जानकारी के अनुसार गांव के धनपाल सिंह की बेटी आंचल का रिश्ता मुरादनगर के जलालाबाद निवासी विक्रांत से हुआ था। रविवार शाम बरात आई। वरमाला के दौरान दुल्हन पक्ष ने स्पलेंडर बाइक की चाबी सौंपी। इस पर दूल्हा भड़क गया और बुलेट की मांग की। दुल्हन पक्ष ने शादी के बाद बुलेट बाइक देने का भरोसा दिया, लेकिन दूल्हा तैयार नहींं था। बाद में पुलिस पहुंची तो दूल्हा शांत हो गया और पुलिसकर्मी लौट गए। लेकिन दूल्हे की नाराजगी दूर नहीं हुई। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *