[ad_1]

सर सुंदर लाल हॉस्पिटल बीएचयू में मरीजों की भीड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सरकारी अस्पतालों में पैथालॉजी, अल्ट्रासाउंड और एक्सरे जांच की सुविधा पटरी से उतरी है। जिले के सरकारी अस्पतालों में तीन दिन ही अल्ट्रासाउंड और एक्सरे हो पाता है। इसी तरह बीएचयू के अस्पताल में एमआरआई की लंबी वेटिंग है। डेढ़ महीने बाद जांच कराने के लिए बुलाया जा रहा है। अल्ट्रासाउंड में चार से दस दिन की वेटिंग है।
बीएचयू अस्पताल : एमआरआई और कलर डॉप्लर के लिए मिल रही तारीख
बीएचयू अस्पताल में एमआरआई और कलर डॉप्लर अल्ट्रासाउंड के लिए लंबी तारीख मिल रही है। शनिवार की दोपहर स्वागत कक्ष में जांच का फार्म लेकर मरीज पहुंचे तो अल्ट्रासाउंड के लिए 29 नवंबर से एक दिसंबर तक का समय दिया गया। एमआरआई के लिए एक से डेढ़ महीने का समय दिया जा रहा है। बहुत प्रयास के बाद किसी की जांच उसी दिन हो जा रही है, लेकिन सामान्य मरीजों को दी तारीख पर ही आना पड़ता है।
मंडलीय अस्पताल : बिना एक्सरे कराए लौटना मजबूरी
कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में सप्ताह के तीन दिन ही एक्सरे हो पाता है। इससे मरीजों को परेशानी होती है। दरअसल, मंडलीय अस्पताल में टेक्नीशियन नहीं है। शास्त्री अस्पताल रामनगर से टेक्नीशियन को सोमवार, बुधवार और शुक्रवार बुलाया जाता है, फिर जांच होती है। मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को जांच नहीं हो पाती है। एसआईसी डॉ. एसपी सिंह का कहना है कि टेक्नीशियन के लिए शासन, स्थानीय अधिकारियों को पत्र लिखा जा चुका है। फिलहाल, जो व्यवस्था है, उसमें बेहतर व्यवस्था बनाई जा रही है।
[ad_2]
Source link