[ad_1]

अस्पताल परिसर में पीड़ित परिवार से जानकारी लेते पुलिसकर्मी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के गया शहर के सरकारी अस्पताल में युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। युवती अस्पताल में इलाज कराने गई थी। मगर वहां एक्स-रे जांच करने वाले लैब टेक्नीशियन ने युवती को गलत तरीके से छुआ। बात सामने आने पर युवती के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। वहीं, शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित जय प्रकाश नारायण अस्पताल का है।
जानकारी के मुताबिक, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मानपुर निवासी युवती सोमवार को अपने भाई और परिजनों के साथ शहर के जय प्रकाश नारायण अस्पताल में इलाज कराने गई थी। सरकारी अस्पताल के चिकित्सक ने एक्स-रे जांच के लिए युवती को लैब टेक्नीशियन विष्णु कुमार के पास भेज दिया। जांच के दौरान लैब टेक्नीशियन ने युवती को गंदे इरादे से छुआ और छेड़छाड़ करने लगा। युवती के विरोध करने के बाद भी आरोपी लैब टेक्नीशियन नहीं माना। उसके बाद युवती ने जांच घर से बाहर निकल कर परिजनों को पूरी बात बताई।
पीड़ित युवती के भाई ने बताया कि इलाज के लिए बहन को शहर के सरकारी अस्पताल जय प्रकाश नारायण अस्पताल ले गए थे। अस्पताल में बहन की एक्स-रे जांच के लिए लैब टेक्नीशियन विष्णु कुमार के पास भेजा गया। वहीं, जांच के दौरान उसने मेरी बहन को गलत तरीके से छुआ है। लैब में ही छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया है।
परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा
वहीं, लैब टेक्नीशियन की पूरी हरकत जानने के बाद परिजनों ने अस्पताल में आरोपी के खिलाफ हंगामा करने लगे। अस्पताल में युवती के परिजनों का हंगामा देख मौके से लैब टेक्नीशियन विष्णु कुमार फरार हो गया। हालांकि युवती के साथ छेड़छाड़ और अस्पताल में हंगामा होने की सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिर पुलिस ने हंगामा कर रहे पीड़ित युवती के परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। जब पुलिस आरोपी लैब टेक्नीशियन की खोजबीन करने लगी, तब तक आरोपी अस्पताल से भाग निकला था। वहीं, कोतवाली थाना पुलिस युवती से वारदात की पूरी जानकारी लेकर आरोपी की तलाश में जुट गई।
अस्पताल में प्राइवेट एजेंसी करती है जांच
मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ. रंजन कुमार सिंह ने बताया कि जय प्रकाश नारायण अस्पताल में एक्स-रे जांच के लिए प्राइवेट कंपनी अनिक्रा फाउंडेशन को जिम्मा दिया गया है। आरोपी लैब टेक्नीशियन प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी है। वहीं, कोतवाली थानाध्यक्ष बबन बैठा ने बताया कि एक युवती ने जय प्रकाश नारायण अस्पताल के लैब टेक्नीशियन विष्णु कुमार पर छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। जांच के बाद आरोपी लैब टेक्नीशियन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link