सरकार गांव के द्वार: जगत नेगी बोले- सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनता से सीधा संवाद करेंगे मंत्री

[ad_1]

sarkar gaon ke dwar: Jagat Negi said  Minister will communicate directly with the public in all assembly const

बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


17 जनवरी से सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री के अलावा सभी मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सीपीएस और कैबिनेट दर्जा प्राप्त नेता सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में जनता से सीधा संवाद करेंगे। एक हफ्ते के कार्यक्रम में जन समस्याएं सुनकर मौके पर ही निपटारा किया जाएगा। इस दौरान जिला स्तर के सभी अधिकारियों को भी मौजूद रहना होगा। बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने सचिवालय में प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम भाजपा सरकार के जनमंच से बिल्कुल अलग होगा। सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में धाम नहीं लगेगी, चाय-पानी का इंतजाम भी स्थानीय लोग ही करेंगे। कार्यक्रम का मकसद कांग्रेस सरकार की एक साल की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाना है। नेगी ने कहा कि बीते एक साल के केंद्र सरकार प्रदेश सरकार से सौतेला व्यवहार कर रही है। आपदा के समय न केंद्र सरकार ने सहयोग दिया न प्रदेश भाजपा ने साथ।

सरकार गांव के द्वार चरण दो के तहत मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू नादौन, भोरंज, बड़सर, चिंतपूर्णी, गगरेट, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया चुराह, भरमौर, चंबा, डलहौजी, भटियात, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री सरकाघाट, बल्ह, हरोली, ऊना, कुटलैहड़, स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल नालागढ़, सोलन, कसौली, ठियोग, कृषि मंत्री चंद्र कुमार नूरपुर, इंदौरा, फतेहपुर और जवाली, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान शिलाई, देहरा, धर्मशाला, पच्छाद, राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी लाहौल-स्पीति, किन्नौर, पौंटा साहिब और नाहन, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर जुब्बल-कोटखाई, चौपाल, सुंदरनगर, जोगिंद्रनगर और सुजानपुर, पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह द्रंग, हमीरपुर, मनाली और कसुम्पटी, लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह शिमला ग्रामीण, रामपुर, सराज और आनी, तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी घुमारवीं, झंडुता, बिलासपुर और श्री नैनादेवी जी, आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा ज्वालामुखी, जयसिंहपुर, सुलह, कांगड़ा, विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार करसोग और श्रीरेणुका जी, एचपीटीडीसी उपाध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली नाचन और जसवां परागपुर, सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर कुल्लू और बंजार, मोहन लाल ब्राक्टा रोहड़ू, रामकुमार दून और मंडी, किशोरी लाल बैजनाथ और नगरोटा, आशीष बुटेल पालमपुर और शाहपुर, संजय अवस्थी अर्की और धर्मपुर में जनता से सीधा संवाद करेंगे।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *