सशस्त्र सीमा बल ने मनाई 60वीं वर्षगांठ: सीमाओं पर बखूबी निभाई ड्यूटी, सामाजिक जिम्मेदारी भी निभाई

[ad_1]

60th foundation day of SSB in Lucknow.

वर्षगांठ के अवसर पर मौजूद जवान।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


नेपाल- भूटान सीमा की सुरक्षा व सीमावर्ती लोगों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने का लक्ष्य लिए हुए सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने बुधवार 20 दिसंबर को अपनी 60वीं वर्षगांठ मनाई।

विभूतिखंड स्थित प्रशासनिक भवन में आयोजित कार्यक्रम के मौके पर एसएसबी के आईजी संजय रत्न ने सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि एसएसबी भारत-नेपाल और भारत-भूटान की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा के अतिरिक्त आंतरिक ड्यूटी, नक्सल ऑपरेशन ड्यूटी, निर्वाचन ड्यूटी बखूबी निभा रहा है। वर्ष-2023 में एसएसबी ने मादक पदार्थों के 66 मामलों में 83 गिरफ्तारी की। कांट्रबैंड वस्तुओं के 2068 मामलों में 2241 गिरफ्तारी, अवैध हथियारों के 6 मामलों में 8 गिरफ्तारी, विस्फोटक पदार्थों के 3 मामलों में 3 गिरफ्तारी, गोल्ड और सिल्वर के 19 मामलों में 29 गिरफ्तारी की गई। साथ ही 89 पुरुष एवं 90 महिलाओं को मानव तस्करों से बचाने में सफल रहे।

ये भी पढ़ें – एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की तरह यूपी में भी पीढ़ी परिवर्तन का दौर शुरू करेगी भाजपा, ये है पूरी योजना

ये भी पढ़ें – कांग्रेस ने शुरू की यूपी जोड़ो यात्रा, शाकुंभरी देवी मंदिर से हुई शुरुआत

इसके अतिरिक्त सीमावर्ती क्षेत्र में रह रहे लोग आत्मनिर्भरता बनाने के लिए 4078 ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया। 97 निशुल्क मानव चिकित्सा शिविर और 826 ओपीडी से 6,573 लोगों को मदद पहुंचाई गई। इसके अलावा लखनऊ के कार्मिकों को विगत वर्ष में उपलब्धियों के लिए महानिदेशक की गोल्डन डिस्क विद स्टार- 1, गोल्डन डिस्क – 21, सिल्वर डिस्क – 82, कोमोडेशन रोल- 57 और 1 पीपीएमए व पीएमडीस प्रदान किया। खेल गतिविधियों में सीमांत लखनऊ की केंद्रीय महिला हैंडबॉल टीम की आरक्षी/सामान्य तेजस्वनी सिंह, आरक्षी/सामान्य शिवा सिंह ने हिरोशिमा, जापान में आयोजित एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर चैंपियनशिप -2023 और चीन में आयोजित एशियाई गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व किया।

इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर केंद्रीय खेल टीम के खिलाड़ियों ने अपने राज्यों की तरफ से खेलते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बल का गौरव बढ़ाया है। स्थापना दिवस के मौके महेश कुमार उप महानिरीक्षक, कमलकान्त उप महानिरीक्षक, डॉ. निखिल कुमार प्रसाद उप महानिरीक्षक (चिकित्सा), डॉ. एके सिन्हा कमांडेंट (पशु-चिकित्सा) और अन्य अधिकारी व उनके परिजन मौजूद रहें।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *