सहारनपुर डबल मर्डर केस: इंसाफ की आस में सूख गए परिजनों के आंसू,हत्यारों का नहीं लगा सुराग,आखिर कब मिलेगा इंसाफ

[ad_1]

मृतकों के फाइल फोटो और पीड़ित परिजन।

मृतकों के फाइल फोटो और पीड़ित परिजन।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सहारनपुर में गंगोह के गांव मोहनपुरा में सगे भाई पुन्नू भगत व लीलू भगत की हत्या हुए 15 माह बीत गए, लेकिन हत्यारे कौन थे, यह अभी बड़ा सवाल है। इस दरमियान तीन विवेचक बदले गए। क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम ने भी जांच की, लेकिन नतीजा कोई नहीं निकला और घटना अभी एक राज है। अब तो पुलिस ने मामले को रामभरोसे छोड़ दिया है।

18 नवंबर 2021 की सुबह थाना गंगोह के गांव मोहनपुरा निवासी पुन्नू भगत और उनके छोटे भाई लीलू भगत की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वे खेत पर बने देवस्थान पर पूजा करने गए थे। हत्यारे वहां पहले से ही घात लगाए बैठे थे। मामले की जांच तत्कालीन गंगोह इंस्पेक्टर प्रवेश सिंह ने शुरू की। इसके बाद इंस्पेक्टर परविंदर पाल सिंह और अब इंस्पेक्टर जसबीर सिंह जांच कर रहे हैं। जसबीर सिंह का कहना है कि हर बिंदु पर दोहरे हत्याकांड की जांच हो चुकी है, लेकिन फिलहाल हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला है।

पुलिस अब तक 250 लोगों से कर चुकी हैं पूछताछ

दोनों भाइयों को वारदात से कुछ समय पहले धमकी मिली थी, लेकिन जिन लोगों ने धमकी दी थी, उनसे पूछताछ में भी कोई सुराग नहीं मिला है। इसके बाद पुलिस संदेह के आधार पर अब तक करीब 250 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *