सात दिन की ईडी हिरासत में भेजा गया मुख्तार अंसारी का साला आतिफ रजा

[ad_1]

सात दिन की ईडी हिरासत में भेजा गया मुख्तार अंसारी का साला आतिफ रजा

ईडी ने मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ से विधायक अब्बास अंसारी को भी शुक्रवार को हिरासत में लिया था. (फाइल फोटो)

प्रयागराज (उप्र):

प्रयागराज की जिला अदालत ने मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को धनशोधन के मामले में माफिया मुख्तार अंसारी के साले आतिफ रजा उर्फ शरजील रजा को सात दिन की हिरासत में लेने की अनुमति दी है. जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) गुलाब चंद्र अग्रहरि ने बताया कि धनशोधन निवारण अधिनियम के मामले में ईडी ने अभियुक्त आतिफ रजा उर्फ शरजील रजा को जिला न्यायाधीश संतोष राय की अदालत में मंगलवार को पेश किया. उन्होंने बताया कि ईडी ने 167 (2) सीआरपीसी के तहत प्रार्थना पत्र देकर आतिफ रजा को 14 दिन के लिए हिरासत में दिए जाने की गुजारिश की.

यह भी पढ़ें

अग्रहरि ने बताया कि बचाव पक्ष के वकीलों ने दलील दी कि यदि आतिफ रजा को ईडी की हिरासत में दिया जाता है तो उनकी मेडिकल सुविधा का ध्यान दिया जाए, क्योंकि आतिफ कैंसर से पीड़ित है.

उन्होंने बताया कि न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद यह आदेश पारित किया कि अभियुक्त को ईडी की हिरासत में आठ नवंबर से 15 नवंबर तक दिया जाए. उनके अनुसार अदालत ने कहा कि हिरासत में लेने से पहले ईडी अभियुक्त की चिकित्सा जांच कराएगा और अभियुक्त अपने अधिवक्ता से विधि परामर्श ले सकता है.

अग्रहरि के अनुसार अदालत ने यह भी कहा कि अभियुक्त के अधिवक्ता ईडी की कार्रवाई में कोई हस्तक्षेप नहीं करेंगे.

उल्लेखऩीय है कि इससे पूर्व ईडी ने मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ से विधायक अब्बास अंसारी को शुक्रवार को हिरासत में लिया था और अदालत ने उसकी सात दिन की ईडी की हिरासत मंजूर की थी.

       

बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज धनशोधन मामले में अब्बास अंसारी से पूछताछ के लिए उसे नोटिस जारी किया गया था और वह शुक्रवार को ईडी कार्यालय पहुंचा, जहां देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.

Featured Video Of The Day

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : नोटबंदी के छह साल, भ्रष्टाचार का वही हाल

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *