[ad_1]
surya gochar 2023: नया साल में सभी जानना चाहते है कि सूर्य राशि परिवर्तन कब करेंगे और कब संक्रांति मनाया जाएगा. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य के राशि परिवर्तन (surya gochar 2023) से कई राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. वहीं कई राशियों पर सकारात्मक प्रभाव दिखाई देगा. इसके साथ ही सूर्य के राशि परिवर्तन भारतीय मानसून पर काफी प्रभाव दिखाई देता है. सूर्य एक हाइड्रोजन का पिंड होता है. इसका तापमान ज्यादा बना हुआ रहता है. आम बोल-चल की भाषा में सूर्य को गतिशील भी कहते है. कुंडली में सूर्य उच्च का हो जातक उचाधिकारी बनता है. सूर्य के द्वारा सरकार का विचार सूर्य मान -सम्मान, इज्जत,आरोग, धन अधिकार कुछ सूर्य ही देता है. सूर्य तेजवान, गरीबों पर दया तथा जीवन को महान बनाता है. सूर्य अगर खराब हो तो मसूर दाल का दान करना चाहिए. आइये जानते है साल 2023 में कब-कब सूर्य गोचर करेंगे.
[ad_2]
Source link