[ad_1]

सिपाही अंकित कुमार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एटा के जलेसर कोतवाली परिसर में स्थित सरकारी आवास के अंदर सिपाही अंकित कुमार का शव शनिवार की दोपहर लटका मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फंदा लगाने से मौत होना आया है। जिसे लेकर पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है, लेकिन मृतक के भाई ने रिपोर्ट पर सवाल खड़े कर दिए हैं और आत्महत्या को नकार दिया है। हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगाया है।
जिला मुजफ्फरनगर के गांव भोर्राखुर्द निवासी अंकित कुमार के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसमें फंदे पर लटकने से मौत होना सामने आया है। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि सिपाही की फंदे पर लटकने से ही हुई है, यह बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आई है। सुसाइड नोट भी मिल चुका है। वहीं भाई नैतिक कुमार ने बताया कि वह मथुरा के थाना बरसाना में पुलिस विभाग में तैनात है। उसने भाई के शव को बारीकी से देखा है। आत्महत्या जैसा कोई लक्षण सामने नहीं आया है।
[ad_2]
Source link