[ad_1]

पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान निरीक्षण करते डीएम डॉक्टर उज्ज्वल कुमार, एसपी सौरभ दीक्षित एवं अन्य अधि
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पुलिस भर्ती परीक्षा में दो सॉल्वर पकड़े गए। दोनों बिहार से जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र करीब 850 किमी का सफर करके आए थे। सूत्रों की माने तो यह लोग शुक्रवार सुबह ही जिले में आ गए थे। दो लाख रुपये में इनका सौदा एक एजेंट के माध्यम से हुआ था। पुलिस अब शहर में रह रहे बिहार के एजेंट की तलाश कर रही है।
पुलिस की वर्दी पहनने की चाहत अमित व राहुल को काफी समय से थी। भर्ती फार्म भरने के बाद से ही तैयारी कर रहे थे। लेकिन किसी भी तरह वर्दी को पहनने की हद में वह सॉल्वर एजेंट के संपर्क में आ गए। अभ्यर्थी अमित एवं राहुल को शिकोहाबाद में रह रहे बिहार के देवेंद्र नामक एजेंट के माध्यम से बुलाया गया था।
सूत्रों के मुताबिक देवेंद्र मूल रुप से बिहार का है, वह काफी समय से शहर में रह रहा है। उसका बिहार में अभी भी संपर्क है। पुलिस भर्ती परीक्षा दिलाने के लिए उसने बिहार में अपने परिचित से संपर्क कर उक्त दोनों ही युवकों को दो-दो लाख रुपये की पेशकश करके बुलाया था। जब दोनों ही युवक शिकोहाबाद आए, तो उन्हें एजेंट ने ही परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया था। जोकि परीक्षा देने के दौरान बायोमेट्रिक मिलान न होने पर पकड़े गए।
चर्चा में रहा एक सिपाही भी दे रहा था परीक्षा
शिकोहाबाद में एक केंद्र पर सूचना मिली थी कि एक पुलिस का आरक्षी भी किसी छात्र कि परीक्षा दे रहा था, चर्चा यह भी रही कि पुलिस ने अपनी कस्टडी में उसे पकड़ा है, लेकिन शाम तक पुलिस ने उसका कोई भी खुलासा नहीं किया।
एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों ही युवकों को दो-दो लाख रुपये दिए जाने की बात कही गई थी। उन्हें कोई एडवांस नहीं दिया गया था। इसके पीछे सॉल्वर गैंग के अभी कई अन्य सक्रिय सदस्य हैं। उनको भी पकड़ने की कवायद जारी है। जल्द ही उन्हें पकड़ा जाएगा।
[ad_2]
Source link