सियासी स्कैन: उत्तराखंड में राजनीतिक हलचल, आधी रात तक उड़ा रहा नेताजी का चैन; इधर जाऊं या उधर ?

[ad_1]

Uttarakhand lok sabha election 2024: Political discussion in Uttarakhand

उत्तराखंड में राजनीतिक हलचल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नैनीताल लोकसभा सीट पर भाजपा की नामांकन रैली में तराई के एक दिग्गज नेता के शामिल होने की चर्चा सियासी गलियारे में दौड़ती रही। दिग्गज से चुनाव में मात खाए नेता के कानों तक चर्चा पहुंची तो वह बेचैन हो गए। टिकट नहीं मिलने और सियासी दुश्मन के पार्टी में शामिल होने का झटका खाए नेताजी तुरंत सक्रिय हो गए। उन्होंने शाम से रात होते-होते कई नेताओं को फोन घुमा दिए।

दिग्गज के आने से नेताजी का राजनीतिक कॅरिअर दांव पर लगना था तो घबराहट होना स्वाभाविक था। हालांकि मजबूत जगह से नेताजी को दिग्गज की ज्वाइनिंग नहीं होने का मजबूत आश्वासन मिला तो उन्हें सुकून मिला। ज्वाइनिंग के चर्चे नामांकन रैली में कई बड़े नेताओं की जुबां पर भी थे। अब चर्चा करने वाले कह रहे हैं कि भला हो ज्वाइनिंग नहीं हो पाई, वरना नेताजी का न जाने क्या होता।

ये पढ़ें- Election 2024: अब प्रकाश जोशी के बेटा-बेटी के पास भी कार, सात साल में चल और अचल संपत्ति में इतना इजाफा

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *