[ad_1]

इंडियन टेक्नोमैक कंपनी(फाइल)
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
4,300 करोड़ के कर एवं बैंक कर्ज घोटाले में फंसी इंडियन टेक्नोमैक कंपनी की संपत्ति की नीलामी अगले साल जनवरी में होगी। हालांकि, इससे पहले भी कंपनी की नीलामी प्रक्रिया अमल में लाई गई, लेकिन खरीदार नहीं मिले। प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेशों पर इस कंपनी की नीलामी जनवरी 2023 में प्रस्तावित है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में तत्कालीन आबकारी एवं कराधान विभाग की इंटेलिजेंस यूनिट की टीम ने जब इंडियन टेक्नोमैक कंपनी की वैट चोरी पकड़ी तो 2175.51 करोड़ रुपये की कर चोरी का खुलासा हुआ। इसके अलावा इनकम टैक्स, बिजली बोर्ड, श्रम विभाग, ईपीएफ के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों के 1600 करोड़ रुपये इंडियन टेक्नोमैक कंपनी पर देनदारी थी।
पिछले 5 वर्षों से विभाग इस कंपनी को नीलाम करने का प्रयास कर रहा है। जनवरी 2020 में अदालत के निर्देश पर विभाग ने जब कंपनी की नीलामी के लिए हिम सावन एजेंसी से वैल्यूएशन कराई थी तो उस समय इसकी मार्केट वैल्यू 330 करोड़ रुपये थी। जनवरी 2023 में प्रस्तावित नीलामी प्रक्रिया के लिए इसकी कीमत आधे से भी कम 150 करोड़ रह गई है। विभाग ने इस बार कंपनी की वैल्यूएशन एंडरायट एजेंसी से करवाई है। इंडियन टेक्नोमैक कंपनी के पास 285 बीघा भूमि, 132 केवी विद्युत बोर्ड सबस्टेशन, लोहे का सामान और अन्य मशीनरी है, जिसकी नीलामी होनी है। इंडियन टेक्नोमैक कंपनी की नीलामी के लिए प्राधिकृत अधिकारी राज्य कर एवं आबकारी विभाग के संयुक्त आयुक्त जीडी ठाकुर ने बताया कि अदालत के निर्देश पर जनवरी 2023 में कंपनी की नीलामी प्रस्तावित है। हाईकोर्ट से जल्द ही इसकी तिथि निर्धारित की जाएगी।
[ad_2]
Source link