सेक्स रैकेट: जिस होटल को एक माह पहले किया गया था सील वहां चल रही थी अय्याशी, पुलिस को देख छूटे पसीने

[ad_1]

Sex Racket hotel which was sealed a month back was running debauchery in firozabad

hotel sex racket (सांकेतिक फोटो)

विस्तार

फिरोजाबाद के टूंडला में एक माह पहले छापे के दौरान बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे होटल पर लगाई गई सील को तोड़कर फिर से गंदा काम शुरू कर दिया गया था। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने छापा मारा। छापे की जानकारी मिलते ही होटल में भगदड़ मच गई। होटल में मौजूद युवक और युवतियां वहां से भाग निकले। पुलिस ने होटल संचालक व सहयोगियों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया है। होटल को फिर से सील किया गया है।

यहां पर है होटल

आगरा हाईवे स्थित होटल रॉकऑन पर एक माह पूर्व देहव्यापार की सूचना पर एसडीएम ने पुलिस के साथ छापा मारा था। इस दौरान होटल में कुछ युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले थे, जिन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया गया था। इसके साथ ही होटल के कागजात आदि न होने पर सराय अधिनियम के तहत होटल को सील कर दिया गया था। रविवार सायं एसडीएम सत्येंद्र सिंह को जानकारी मिली कि इस होटल में देहव्यापार चल रहा है। होटल में लड़के और लड़कियां मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें – पति की मौत के बाद जेठ बना पापी: छोटे भाई की विधवा पत्नी पर आया दिल, कर बैठा शर्मनाक हरकत; सास बोली-चुप रह

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *