[ad_1]

सेना प्रमुख मनोज पांडे
– फोटो : ANI
विस्तार
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तानी सेना राजोरी और पुंछ क्षेत्र में आतंकवाद को बढ़ाने की कोशिश करे रही है। कश्मीर घाटी में शांति बहाल हो रही है। ऐसे में देश विरोधी ताकतें छद्म तंजीमों को उकसावा दे रही हैं, जिन पर जल्द काबू पा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजोरी और पुंछ में 2003 से 2017-18 तक शांति रही है। पिछले छह महीनों में इन क्षेत्रों में आतंकवादी गतिविधियां चिंता का विषय रही है।
थलसेना अध्यक्ष ने कहा कि एलओसी पर सीजफायर है, लेकिन घुसपैठ की कोशिशें हो रही हैं, जिन्हें हमने नाकाम किया है। हमने मजबूत एंटी ड्रोन सिस्टम बनाया है, जिससे ड्रोन के जरिए सीमा पार से हथियारों और ड्रग्स की तस्करी ना हो पाए।
उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी उत्तरी सीमा पर हालात स्थिर, लेकिन तनावपूर्ण बने हुए हैं। हम लगातार बातचीत के जरिए मुद्दों का हल ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। हमारी ऑपरेशनल तैयारी बहुत अच्छी है और तैनाती भी नियंत्रित और विस्तृत है।’
#WATCH | Delhi: COAS General Manoj Pande says, “…The situation and terrorist activities in Rajouri and Poonch in the last 5-6 months have been an issue of concern to us. By 2003, terrorism in this area was fully disseminated and peace was established there till 2017-18. Because… pic.twitter.com/51qKjri54p
— ANI (@ANI) January 11, 2024
[ad_2]
Source link