[ad_1]

थाना एत्मादपुर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के एत्मादपुर में देव कॉलेज व आसपास के अन्य कॉलेजों में रुपये लेकर अभ्यर्थियों के स्थान पर दूसरों को बैठाकर परीक्षा कराने वाले सॉल्वर गैंग के छह सदस्यों को पुलिस ने कुबेरपुर यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज के पास गिरफ्तार किया है। दो लोग भाग निकले। थाना प्रभारी के मुताबिक आरोपियों से एक कलर प्रिंटर, एक लैमिनेटर, दो लैपटॉप, बायोमीट्रिक मशीन, एक मास्क में सिला हुआ मोबाइल व डिवाइस, 39 फ्रिंगर प्रिंट क्लोन, 38 आधारकार्ड, 17 प्रवेशपत्र, नौ मोबाइल फोन, 45 हजार रुपये व अन्य समान बरामद किए गए हैं।
एत्मादपुर थाना प्रभारी विजय विक्रम सिंह ने बताया कि छलेसर चौकी प्रभारी दीपक कुमार व सर्विलांस प्रभारी सचिन कुमार ने गिरफ्तारी की है। पकड़े गए आरोपियों में आकाश निवासी गांव मक्खनपुर, फिरोजाबाद, सतेंद्र सिंह निवासी गांव गोपालपुर, बाह, राजू उर्फ राजीव निवासी स्टेशन रोड, टूंडला फिरोजाबाद, रामावतार व कीर्ति प्रधान निवासी ग्राम सुनारी थाना सिकंदरा आगरा, अजय यादव निवासी नगला रामबक्स, एत्मादपुर हैं, जबकि रोहित निवासी गांव मक्खनपुर फिरोजाबाद और इटावा का जीतू मौके से भाग गए। थाना प्रभारी ने बताया कि आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें – यूपी: बाथरूम में नहा रही युवती का बन गया वीडियो, एक गलती ने कर दिया शर्मसार; अब मिल रही ये धमकी
फिंगर प्रिंट का बनाते हैं क्लोन
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वो सभी लोग देव काॅलेज व अन्य परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थी के स्थान पर सॉल्वर को परीक्षा दिलवाते हैं। इसके लिए आधार कार्ड पर सॉल्वर की फोटो लगाते हैं और फ्रिंगर प्रिंट की क्लोन बना लेते हैं। बदले में मोटी रकम वसूलते हैं।
सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी
पुलिस के मुताबिक, परीक्षा दिलवाने में सभी का काम बंटा है। आरोपी राजू उर्फ राजवीर ने पुलिस को बताया कि वह देव काॅलेज में बिजली बनाता है। अजय यादव के कहने पर सॉल्वर को गेट से एंट्री करवाता है। आरोपी सतेंद्र ने बताया कि वह देव काॅलेज में ब्रिक्स ऑलिव बिजनेस साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड में है। जिसका काम परीक्षाओं में अभ्यर्थियों के आधारकार्ड, प्रवेशपत्र व फ्रिंगर प्रिंट चेक करना है। इससे वह आसानी से सॉल्वर को सही अभ्यर्थी के स्थान पर बैठा देता है। इस काम के रुपये अजय से लेता था। वहीं आरोपी अजय ने बताया कि देव काॅलेज उसके गांव में ही है। कीर्ति प्रधान, जीतू, आकाश व उसका भाई रोहित अभ्यर्थी व सॉल्वर लाते हैं। वही सॉल्वर व अभ्यर्थी से रुपये लेनदेन का काम करते हैं। उसका काम सॉल्वर को परीक्षा में बैठाने का है, जिसमें राजू व सतेंद्र मदद करते हैं। अभ्यर्थियों को ढूंढने का काम रामावतार भी करता है।
[ad_2]
Source link