स्कूल में लगा शादी का मंडप: पेरेंट्स बच्चों को लेने पहुंचे तो चल रही थी समारोह की तैयारियां, ऐसा हाल देख भड़के

[ad_1]

कैंट के स्कूल में लगा शादी का मंडप

कैंट के स्कूल में लगा शादी का मंडप
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

नियमों को ताक पर रखकर कैंट बोर्ड ने अपने कैंट जूनियर हाईस्कूल प्रेमनगर में शादी समारोह की अनुमति दे दी। इससे स्कूल में बच्चों की पढ़ाई बाधित रही। अभिभावकों ने कैंट बोर्ड के इस रवैये पर नाराजगी जताई। वहीं, शिक्षा विभाग के नियमानुसार किसी भी सरकारी स्कूल में ऐसे आयोजनों पर प्रतिबंध है।

कैंट जूनियर हाईस्कूल प्रेमनगर में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि वे मंगलवार दोपहर अपने बच्चों को लेने स्कूल गए तो वहां शादी समारोह की तैयारियां चल रही थीं। तैयारियों के बीच बच्चों को पढ़ाया भी जा रहा था। इसके चलते उन्हें दिक्कत हुई। उन्होंने कहा कि नियमानुसार सरकारी स्कूल में शादी समारोह का आयोजन सही नहीं है।

उन्होंने कहा कि बुधवार दोपहर तक इस स्कूल में बाहरी लोगों की चहल पहल रही। कैंट बोर्ड के कर्मचारी ने बताया कि पीडी के सख्त आदेश है कि स्कूलों में इस तरह के आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी। बोर्ड से भी यह प्रस्ताव पास हो चुका है। इसके बावजूद नियमों को ताक पर रखकर सरकारी स्कूल में शादी समारोह की अनुमति दी गई।

सब झाड़ रहे अपना-अपना पल्ला

वहीं, स्कूल की प्रिंसिपल ममता गुलेरिया ने इस संबंध में बात करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि कैंट बोर्ड के सीईओ ही बता पाएंगे कि शादी समारोह की अनुमित क्यों दी गई है। इधर, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एसएस बिष्ट ने कहा कि सरकारी स्कूलों में इस तरह के आयोजन पर पहले से ही रोक है। इससे बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है। उन्होंने कहा कि अगर किसी स्कूल में ऐसे आयोजन कराए गए हैं तो इसका संज्ञान लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें…Live-In Partner: बेटे की देखभाल के लिए उठाया शिक्षक का कदम पड़ा भारी, सड़क पर ले आई महिला की हरकत
 

विस्तार

नियमों को ताक पर रखकर कैंट बोर्ड ने अपने कैंट जूनियर हाईस्कूल प्रेमनगर में शादी समारोह की अनुमति दे दी। इससे स्कूल में बच्चों की पढ़ाई बाधित रही। अभिभावकों ने कैंट बोर्ड के इस रवैये पर नाराजगी जताई। वहीं, शिक्षा विभाग के नियमानुसार किसी भी सरकारी स्कूल में ऐसे आयोजनों पर प्रतिबंध है।

कैंट जूनियर हाईस्कूल प्रेमनगर में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि वे मंगलवार दोपहर अपने बच्चों को लेने स्कूल गए तो वहां शादी समारोह की तैयारियां चल रही थीं। तैयारियों के बीच बच्चों को पढ़ाया भी जा रहा था। इसके चलते उन्हें दिक्कत हुई। उन्होंने कहा कि नियमानुसार सरकारी स्कूल में शादी समारोह का आयोजन सही नहीं है।

उन्होंने कहा कि बुधवार दोपहर तक इस स्कूल में बाहरी लोगों की चहल पहल रही। कैंट बोर्ड के कर्मचारी ने बताया कि पीडी के सख्त आदेश है कि स्कूलों में इस तरह के आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी। बोर्ड से भी यह प्रस्ताव पास हो चुका है। इसके बावजूद नियमों को ताक पर रखकर सरकारी स्कूल में शादी समारोह की अनुमति दी गई।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *