[ad_1]

स्वच्छ सर्वेक्षण के नतीजे जारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारत सरकार के आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के नतीजे जारी कर दिए। स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में नगर निगम देहरादून और नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती ढालवाला को प्रदेश में पहला और देश में देहरादून नगर निगम को 68वां स्थान मिला है। जबकि इंदौर को देश के सबसे स्वच्छ शहर का लगातार सातवीं बार अवार्ड मिला है।
नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में यह पुरस्कार दोनों निकायों के अधिकारियों को दिया गया। विभागीय मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम देहरादून को राज्य के नगर निगम की श्रेणी में क्लीन सिटी के रूप में पहला पुरस्कार मिला। जबकि नॉर्थ जोन में उसने 68वीं रैंक हासिल की है।
वहीं, देहरादून के विकासनगर को एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में प्रदेश में 18 वीं रैंक मिली है। पिछले साल 41 थी रैंक थी। उस वक्त विकास नगर खुले में शौच मुक्त नहीं था। अब शहर ओडीएफ प्लस हो गया है। स्वच्छता रैंकिंग में इस बार हरबर्टपुर तीन पायदान फिसला है। एक लाख से कम आबादी वाले शहर की श्रेणी में नगर पालिका को 31 वां स्थान मिला है।
यह है शहरों की रैंकिंग
निगम उत्तराखंड भारत
देहरादून 01 68
हरिद्वार 02 176
रुड़की 03 180
हल्द्वानी 04 211
ऋषिकेश 05 304
कोटद्वार 06 305
काशीपुर 07 348
रूद्रपुर 08 417
[ad_2]
Source link