[ad_1]

हस्तरेखा
हर किसी की हथेली पर कई तरह की रेखाएं, निशान और आकृतियां बनी होती है. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हर व्यक्ति के जीवन में रेखाओं का विशेष महत्व होता है.

हथेली पर बनने वाली रेखा
हथेली पर बनने वाली ये रेखाएं शुभ अशुभ दोनों तरह की होती है, जो जातक के भविष्य से जुड़ी जानकारी प्रदान करती है. हथेली पर बनने वाली रेखा से व्यक्ति के जीवन से जुड़ी तमाम जानकारी हासिल की जा सकती है.

विवाह रेखा
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार विवाह रेखा हाथ की सबसे छोटी उंगली के नीचे होती है. छोटी उंगली के नीचे हथेली के बाहरी भाग से अंदर की ओर आने वाली आड़ी रेखाएं ही विवाह रेखा कहलाती है.

हथेली पर विवाह रेखा
कई लोगों की हथेली पर विवाह रेखा एक से अधिक होती है. अगर किसी जातक की हथेली में विवाह रेखा स्पष्ट हो और चंद्र पर्वत से कोई रेखा आकर विवाह रेखा से मिले तो ऐसे लोगों की शादी अमीर घराने में होती है.

वैवाहिक जीवन
अगर विवाह रेखा चंद्र पर्वत से निकलती हुई रेखा विवाह रेखा के साथ मिले तो ऐसे जातक को अपने जीवनसाथी से खूब प्यार मिलता है और इनका वैवाहिक जीवन भी सदा खुशहाल बना रहता है.

हाथ में लव मैरिज कैसे चेक करें?
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति की हथेली पर शुक्र पर्वत ज्यादा उभरा हुआ हो, तो इससे जीवन में लव मैरिज के योग बनते हैं.

ऐसे लोगों की होती है अरेंज मैरिज
जिन लोगों की हृदय रेखा को कोई दूसरी रेखा काटती हैं, उन्हें लव मैरिज में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे लोगों की अरेंज मैरिज होती है.
[ad_2]
Source link