[ad_1]

रेलवे ने बजरंगबली को भेजा नोटिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के झांसी मंडल ने एक अजीब कारनामा कर दिया है। मंडल के इंजीनियरिंग विभाग ने भगवान बजरंगबली को नोटिस जारी कर दिया है। इस नोटिस के माध्यम से रेलवे ने बजरंग बली को अतिक्रमणकारी बताते हुए सप्ताह भर में अतिक्रमण हटाने को कहा है। यह भी कहा है कि अतिक्रमण न हटाने पर रेलवे कार्रवाई करेगा और जेसीबी आदि के खर्च की वसूली भी बजरंगबली को ही देनी होगी।
दरअसल एनसीआर के झांसी मंडल के अंतर्गत आने वाले तकरीबन 200 किमी लंबे ग्वालियर-श्योपुर (श्योपुरकलां) नैरो गेज को ब्रॉड गेज में बदले जाने का काम होना है। इस कार्य के लिए मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील स्थित रेलवे लाइन किनारे हनुमान जी का एक मंदिर है। बताया जा रहा है कि यह मंदिर रेलवे की जमीन पर ही है। इसी वजह से एनसीआर के झांसी मंडल द्वारा वहां एक नोटिस भेजी गई। खास बात यह रही कि नोटिस बजरंगबली के नाम ही भेज दिया गया। आठ फरवरी को भेजा गया यह नोटिस अब सोशल मीडिया में ट्रोल भी हो गया है। इस नोटिस को लेकर रेल महकमे की भी खासी किरकिरी हो रही है।
[ad_2]
Source link