हमास और हिजबुल्लाह का इजराइल पर डबल अटैक, IDF के हमले में हमास का शीर्ष कमांडर ढेर

[ad_1]

Israel Attack Gaza

हमास और इजराइल की जंग में लेबनान भी कूद गया है. लेबनान से इजराइल की लगती सीमा पर फिर संघर्ष छिड़ गया है. गाजा में लड़ाई शुरू होने के साथ ही इजराइल और लेबनान के सशस्त्र समूहों के बीच छिटपुट झड़प शुरू हो गयी है. साफिद में जीव मेडिकल सेंटर ने बताया कि लेबनान की ओर से मंगलवार को दागी गयी एंटी टैंक मिसाइल उत्तरी इजराइल के मेटुला में गिरी जिसमें तीन लोग घायल हो गये.

Israel Attack Gaza

लेबनान के किसी संगठन ने तत्काल इस मिसाइल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. वैसे यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि इस मिसाइल हमले में घायल हुए लोग आम नागरिक हैं या सैनिक, लेकिन इजराइल ने लेबनान सीमा से सटे क्षेत्रों में रह रहे लोगों को इलाके को खाली करने का आदेश दिया है.

Israel Attack Gaza

लेबनान की सरकारी समाचार समिति नेशनल न्यूज एजेंसी ने खबर दी है कि इजराइल ने दक्षिणी लेबनान में सीमावर्ती क्षेत्रों में कई गोले दागे और व्हाइट फॉस्फोरस छोड़ा.

Israel Attack Gaza

इजराइल की सेना ने कहा कि सीमा पार से एंटी टैंक मिसाइल दागे जाने के बाद उसके टैंकों ने जवाबी कार्रवाई की. वहीं इजराइल की सेना के अनुसार लेबनान से उत्तरी इजराइल के येफताह किब्बुत्ज में दो और एंटी टैंक मिसाइल दागी गई लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ. उसने कहा कि जवाबी कार्रवाई के तहत हिजबुल्लाह के ठिकानों पर गोले दागे गए.

Israel Attack Gaza

मंगलवार को उससे पहले इजराली सेना ने कहा था कि उसने उन चार आतंकवादियों को मार गिराया उन्होंने इजराइल और लेबनान के बीच की दीवार में विस्फोटक लगाने की कोशिश की थी. रेडक्रॉस की लेबनानी शाखा ने एक बयान में कहा कि वह इजराइली हमले में मारे गये लोगों के शव लाने के लिए सीमावर्ती शहर अल्मा अल शाब जा रहा है.

Israel Attack Gaza

वहीं, हमास की सैन्य शाखा कसाम ब्रिगेड ने कहा कि मध्य गाजा पट्टी में एक इजराइली हवाई हमले में उसका एक शीर्ष कमांडर अबू मोहम्मद मारा गया है. अयमन नोफेल अभी तक गाजा पट्टी पर इजराइली बमबारी में मारा गया हमास का सबसे कुख्यात चरमपंथी है.इसे अबू मोहम्मद के नाम से जाना जाता है.

Israel Attack Gaza

इजराइल ने मंगलवार को दक्षिणी गाजा के इलाकों में बमबारी की है. इससे पहले इजराइल ने फिलिस्तीनी नागरिकों को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए दक्षिणी गाजा खाली करने को कहा था. बताया जा रहा है कि हमले में कई लोग मारे गए हैं.इजराइल के हमले में बड़ी-बड़ी बिल्डिंग ताश के पत्ते की तरह ढह रहे हैं.

Israel Attack Gaza

इजराइली सेना हमास के आतंकियों को जड़ से मिटाने पर तुली है. इजराइल के फाइटर प्लेन हर उस संभावित जगहों पर हमला कर रहे हैं जहां उन्हें हमास के आतंकियों के होने की उम्मीद है. इजराइली सेना ने कहा कि हम हमास के ठिकानों, बुनियादी ढांचों और कमान केंद्रों को निशाना बना रही है. इजराइली सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेच ने कहा कि जब हम एक लक्ष्य देखते हैं, जब हम किसी चीज को हरकत करते देखते हैं तो उसे हमास समझते हैं. हम इससे निपटेंगे.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *