[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो 
विस्तार
रिश्तों में मामूली बात से भी कमजोरी बन रही है। मामले महिला थाने पहुुंच रहे हैं। शनिवार को बहजोई स्थित पुलिस लाइन में पुलिस परामर्श सुलह समझौता केंद्र पर 13 परिवारों की काउंसलिंग हुई। इसमें सात परिवार के बीच समझौता हो गया। जबकि तीन मामलों में एफआईआर और तीन मामले खारिज कर दिए गए। जिन परिवारों की काउंसलिंग हुई। उनमें मामूली बात को लेकर तकरार थी। मौजूद थाना प्रभारी और कई काउंसलर ने अलग अलग तरीके से दंपती को समझाया। साथ ही रिश्ते में विश्वास बनाने का आग्रह किया। जिससे रिश्ते टूटने से बच सकें। काउंसलर संगीता भार्गव ने बताया कि ज्यादातर रिश्तों में तकरार मामूली बात पर हो जाती है। जिन्हें समझाया जाए तो वह परिवार एक हो जाते हैं। महिला थाना प्रभारी पूनम आनंद ने बताया कि काउंसलिंग कराकर परिवारों को जोड़ने का काम किया जाता है। जो मामले नहीं सुलझ पाते उन्हीं कार्रवाई आगे बढ़ती है।
[ad_2]
Source link