[ad_1]

एलईडी पर धारावाहिक रामायण का प्रसारण होते हुए
– फोटो : अलीगढ़ नगर निगम
विस्तार
आगामी 22 जनवरी को श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा को उत्सव की तरह मनाने के लिए नगर निगम की ओर से एबीडी क्षेत्र में अलीगढ़ स्मार्ट सिटी द्वारा स्थापित 18 एलईडी और 23 वीडियो मैसेजिंग बोर्ड पर ऐतिहासिक धारावाहिक रामायण का प्रसारण हो रहा है। एलईडी पर रामायण को देखकर राहगीरों भाव विभोर हो रहे हैं।
महापौर प्रशांत सिंघल ने बताया कि 18 एलईडी स्क्रीन लगी हैं। ये स्क्रीन कलेक्ट्रेट चौराहा, हैबिटेट सेंटर, तहसील तिराहा, क्वार्सी चुंगी, कंपनी बाग, शमशाद मार्केट, एएमयू सर्किल, तस्वीर महल, रसलगंज, महिला चिकित्सालय, सासनी गेट, नगर निगम सेवा भवन, ब्लूबर्ड स्कूल, नादापुल, एटा चुंगी, खेरेश्वर चौराहा, एफएम टावर और सुभाष चौक पर हैं।
23 वीडियो मैसेजिंग साइड अन्तर्गत रामलीला मैदान अचल ताल, दुबे का पड़ाव चौराहा, अवर लेडी फातिमा स्कूल के पास, एटा चुंगी चौराहा, आगरा रोड इंटर चेंज, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी सर्किल, जकरिया मार्केट, अब्दुल्ला तिराहा, केला नगर चौराहा, सुभाष चौक सेंटर प्वाइंट, मैरिस रोड चौराहा, कलेक्ट्रेट तिराहा, रसलगंज चौराहा, कवरकुत्ता, कंट्रोल रूम तहसील तिराहा, मसूदाबाद, कंपनी बाग, हाथरस अड्डा, मथुरा रोड व खेरेश्वर मंदिर पर श्री रामोत्सव के तहत रामायण का प्रसारण किया जा रहा है।
उन्होनें कहा कि श्री रामोत्सव पर नगरीय क्षेत्र में स्थित श्री राम मंदिर, श्री हनुमान मंदिर व श्री वाल्मीकि मंदिर, टीकाराम मंदिर सेंटर प्वाइंट, पथवारी मंदिर भमौला, शिव शक्ति मंदिर विकास नगर (लोहिया पार्क) महाकाली मंदिर सासनी गेट चौराहा, मां काली मंदिर भदेसी रोड, पथवारी मंदिर आगरा रोड, हाथरस अड्डा नौ देवी मंदिर, नौरंगाबाद सर्वेश्वर मंदिर, बैंक कालोनी सुरेंद्र नगर, दनादन बगीची छर्रा अड्डा, वार्ष्णेय मंदिर गांधी नगर, श्रीराम मंदिर एडीए ऑफिस रामघाट रोड, लाल मंदिर निरंजनपुरी रामघाट रोड, अचल ताल शिव मंदिर, पुरानी चुंगी मंदिर व जवाहर पार्क स्थित मंदिर के साथ-साथ प्रमुख चौराहों और शासकीय भवनों पर भी इस पावन पर्व पर लाइटिंग की जा रही है।
[ad_2]
Source link