[ad_1]

IIT BHU की ऑन कैंपस विजेता टीम ‘पिका स्क्वॉड’
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आईआईटी बीएचयू की ऑन कैंपस विजेता टीम पिका स्क्वॉड दुबई में स्वच्छ ऊर्जा पर होने वाले हल्ट प्राइज रीजनल समिट में प्रतिभाग करेगी। ओपन एप्लीकेशन के माध्यम से अन्य टीमों को चयनित होने और प्रतिभाग करने का मौका दिया जाएगा। ओपन एप्लीकेशन के जरिये आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च थी।
हल्ट प्राइज बीएचयू ऑन कैंपस प्रोग्राम का नेतृत्व कर रहे कैंपस निदेशक चिरायु मित्तल ने बताया कि फरवरी में कैंपस प्रोग्राम के तहत 12 टीमों का चयन हुआ था। इसके बाद टीमों ने तीन न्यायधीशों के सामने अपनी बात रखी। इसमें पिका स्क्वॉड की टीम ने इंडस्ट्रियल वेस्ट मैनेजमेंट पर अपने सुझावों से सबसे ज्यादा अंक हासिल कर विजेता बनी।
प्रतियोगिता का अंतिम राउंड पेरिस में
इस टीम में अनेश श्रीवास्तव, सुयश त्रिपाठी, अमृतांश सिंह, रोहन सिन्बा, प्रियांशु बंका शामिल हैं। कैंपस निदेशक चिरायु ने बताया कि हल्ट प्राइज एक ऐसी प्रतियोगिता है जो स्टार्टअप की खोज में दुनिया भर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में आयोजित की जा रही है।
[ad_2]
Source link