हवाई जहाज की तरह उड़ेगा इंसान: डेमो देख दंग रह गए लोग, एक और ट्वीट, खरीदे जाएंगे 48 फ्लाइंग सूट

[ad_1]

उड़ेगा इंसान

उड़ेगा इंसान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

संवेदनशील सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी तंत्र को मजबूत बनाने और दुश्मन की हर चाल का जवाब देने के लिए भारतीय सेना खुद को लगातार हाईटेक कर रही है। इस बीच खबर ये है कि सेना 48 जेटपैक सूट की खरीद करने जा रही है। जेटपैक सूट का बीते दिनों धौलपुर से आगरा के बीच ट्रायल भी किया गया था। 

डिफेंस कोर नाम के ट्विटर एकाउंट से जानकारी दी गई है कि ब्रिटिश कारोबारी और ग्रेविटी इंडस्ट्रीज के सीईओ रिचर्ड ब्राउनिंग ने आगरा में अपने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी सूट का डेमो दिया है। इस डेमो सूट के जरिए वो एक सुपरहीरो की तरह हवा में उड़ने लगे। इस जेट पैक फ्लाइंग सूट को पहनकर वे 51 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से उड़े। डेमो में वे सड़क, बिल्डिंग्स और नदी को भी क्रॉस करते हुए दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि इसे पहनकर 12 हजार फीट की ऊंचाई तक जाया जा सकता है। रिचर्ड ब्राउनिंग ने एक दिन पहले ही धौलपुर के सेना स्कूल में अपने इस जेट पैक सूट का डेमो दिया।

धौलपुर के राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में एयर और रोबोटिक डॉग शो का आयोजन किया गया था। यह कार्यक्रम भारतीय वायु और थल सेना की ओर से आयोजित किया गया था। इस शो का सबसे बड़ा आकर्षण जेटपैक सूट पहनकर उड़ने वाला इंसान था। 

ब्रिटिश सेना की ओर से आए रिचर्ड ब्राउनिंग ने जिस जेट पैक सूट को पहन कर हवा में उड़ान भरी। उसकी कीमत लगभग 3.4 करोड़ रुपये है। रिचर्ड ब्राउनिंग ने ही इस जेट पैक सूट का आविष्कार किया है, जिसकी वजह से उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *