हाईकोर्ट : महानिबंधक आशीष गर्ग बने मथुरा के जिला जज, राजीव भारती बने नए महानिबंधक

[ad_1]

Director General Ashish Garg became the District Judge of Mathura, Rajeev Bharti became the new Director Gener

Prayagraj News : इलाहाबाद हाईकोर्ट के महानिबंधक आशीष गर्ग को विदाई दी गई।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

इलाहाबाद हाईकोर्ट के महानिबंधक आशीष गर्ग के सफल कार्यकाल के उपरांत मथुरा जनपद का जिला न्यायाधीश बनाये जाने और पदभार छोडऩे के अवसर पर उच्च न्यायालय कर्मचारी अधिकारी संघ ने भावभीनी विदाई दी।

संघ के महासचिव बृजेश कुमार शुक्ल ने महानिबंधक आशीष गर्ग को सफल जनपद न्यायाधीश की समय समय पर संघ को दिये गए सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। कनिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक कुमार निरंजन और वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह, वकार आलम ने उनके योगदान की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। महानिबंधक आशीष गर्ग और निबंधक एनसी पाण्डेय ने संघ द्वारा कर्मचारी हितों के लिए समय समय पर किए गए प्रयास और योगदान के लिए आभार जताया।

विजयानन्द द्विवेदी, बृजेश कुमार यादव, भूपेश कुमार गौतम, आकांक्षा पाण्डेय, सिद्धांत साहू, आकांक्षा श्रीवास्तव, राजकुमार मिश्रा, मोहम्मद आलम, सचिन्द्र नाथ, आदिल शमीम, मिठाई लाल सोनकर, अशोक कुमार भास्कर और अखिलेश कुमार और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, सचिन्द्र वकील कुशवाहा, श्याम बिहारी आदि प्रमुख थे।

राजीव भारती इलाहाबाद हाईकोर्ट के महानिबंधक बने

 

मथुरा के जनपद न्यायाधीश राजीव भारती इलाहाबाद हाईकोर्ट के महानिबंधक नियुक्त किए गए हैं। वे चार अप्रैल को कार्यभार ग्रहण करेंगे। ऐसी अधिसूचना बहुत पहले जारी की गई थी। अपरिहार्य कारणों वश अब अमल में लाया गया है। 26 जनवरी 23 को ध्वजारोहण के समय अव्यवस्था को देखते हुए तबादले की अधिसूचना जारी की गई थी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *