[ad_1]

Girlfriend Murder By Lover
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर में वारदात को अंजाम देने से एक दिन पहले दोनों सन्नो और उसके प्रेमी रमेश की फोन पर बातचीत हुई थी। इसके दूसरे दिन रमेश ने सन्नो को सरेराह रोकर पहले कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए। बाद में चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। सन्नो के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 40 से अधिक गहरे घाव मिले हैं।
इससे साफ है कि रमेश सन्नो को किसी भी सूरत में जिंदा नहीं छोड़ना चाहता था। सन्नो की शादी की सूचना पर प्रेमी रमेश अपना आपा खो बैठा था। रविवार को जीटी रोड पर सन्नो को देखते ही उसने ताबाड़तोड़ वार कर दिए।
सन्नो के चेहरे से लेकर गर्दन के बीच में कुल्हाड़ी और चाकू के 11 वार मिले। जब सन्नो मोटरसाइकिल से गिर पड़ी तब भी रमेश उसपर चाकू से तबतक हमला करता रहा, जबतक उसकी मौत नहीं हो गई। शरीर के बाकी हिस्सों में चाकू के 29 घाव मिले है।
मौत का कारण हेमरेज, शॉक और अत्याधिक खून बह जाना बताया गया। वहीं, रमेश की मौत का कारण स्पष्ट न होने पर बिसरा सुरक्षित रखा गया है। इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सीडीआर से पता चला कि शनिवार रात दोनों के बीच बात हुई थी। दोनों में क्या बातचीत हुई? इसकी जांच की जा रही है। सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link