हाथरस कांड: अलीगढ़ जेल से रिहा हुए दोषमुक्त किए गए तीनों आरोपित, लेने आए परिजन

[ad_1]

अलीगढ़ जेल से बाहर आते लवकुश, रवि और रामू

अलीगढ़ जेल से बाहर आते लवकुश, रवि और रामू
– फोटो : नितिन गुप्ता

विस्तार

गुरूवार को हाथरस के बिटिया प्रकरण में विशेष न्यायालय एससी-एसटी ने चार में से तीन अभियुक्तों को बरी कर दिया था। शुक्रवार को तीनों अलीगढ़ की जेल से रिहा कर दिए गए। परिजन उन्हें लेने पहुंचे, जेल से बाहर आते देख  खुशी से उनकी आंखें नम हो गईं।

हाथरस के विशेष न्यायालय एससी-एसटी ने बिटिया प्रकरण में लवकुश, रवि और रामू को बरी कर दिया था। तीनों अलीगढ़ की जेल में सन् 2020 से बंद थे। जेलर पीके सिंह ने बताया कि तीनों की रिहाई का परवाना शाम 6.30 बजे पहुंचा था। तीनों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर शाम को जाने से मना कर दिया था। आज सुबह 8.30 बजे लवकुश, रवि और रामू को जेल से रिहा कर दिया गया। तीनों के परिजन लेने आए थे।

ऐसे हुई थी गिरफ्तारी

  • 14 सितंबर 2020 को चंदपा क्षेत्र के एक गांव में एक युवती के साथ वारदात हुई। जिला अस्पताल से अलीगढ़ जेएन मेडिकल कॉलेज भेजा। पुलिस ने एक आरोपी संदीप के खिलाफ दर्ज किया जानलेवा हमले व एससी-एसटी उत्पीड़न के तहत मुकदमा दर्ज।
  • 19 सितंबर को पुलिस ने नामजद आरोपी संदीप को किया गिरफ्तार।
  • 22 सितंबर को बिटिया के बयान के आधार पर सामूहिक दुष्कर्म की धारा 376 डी बढ़ाई और तीन अन्य अभियुक्तों के नाम किए शामिल।
  • 23 सितंबर को दूसरे आरोपी लवकुश को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  • 25 सितंबर को तीसरे आरोपी रवि को पुलिस ने किया गिरफ्तार। तत्कालीन कोतवाली निरीक्षक चंदपा को किया गया लाइनहाजिर।
  • 26 सितंबर को चौथे आरोपी रामू को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *