हादसे में तीन की मौत: बाइक से तेरहवीं में शामिल होने जा रहे थे लोग, कार की टक्कर से थम गईं सभी की सांसें

[ad_1]

Three people died in road accident due to collision car and bike in Ghazipur

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गाजीपुर जिले के बहरियाबाद थाना क्षेत्र के उदंती नदी पुल पर हादसे में चाची भतीजा समेत तीन लोगों की मौत से उनके परिवारों में कोहराम मचा है। रिश्तेदारी में तेरहवीं में शामिल होने के लिए घर से निकले थे, लेकिन हादसे में तीनों की सांसें थम गईं। हादसा कार और बाइक की टक्कर होने से हुआ। हादसे में घालय एक महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां वह जिंदगी से जंग लड़ रही है। 

यह है पूरा मामला

आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र के मोकलपुर गांव निवासी मोनू राजभर (18), चाची कमला देवी (40) और पास कुड़ियारी गांव निवासी शकुंतला राजभर को बाइक से लेकर सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के खजुरा गांव रिश्तेदारी में तेरही के में शामिल होने जा रहा था। वह जैसे ही सैदपुर मार्ग पर स्थित उदंती नदी पुल पर पहुंचा तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने एक साइकिल को टक्कर मारते हुए बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक घिसटकर पुल के उत्तरी छोर पर पहुंच गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

टक्कर के बाद बाइक से उछलकर पानी में गिरे दो लोग

हादसे में बाइक चालक मोनू और महिला शकुंतला देवी उछलकर नदी में जा गिरे, जबकि चाची कमला देवी पुल की रेलिंग से टकराकर सड़क पर गिर पड़ी। टक्कर की आवाज सुनकर कुछ दूरी पर मौजूद मछुआरे घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। उन्होंने आनन-फानन पानी में गिरे दोनों लोगों को बाहर निकाला। लेकिन, तबतक बाइक चालक मोनू की मौत हो चुकी थी। वहीं शकुंतला गंभीर रूप से घायल हो हो गई थी। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *