हापुड़ लाठीचार्ज प्रकरण: राज्य सरकार के मुख्य स्थायी अधिवक्ता ने दिया इस्तीफा, कार्रवाई न होने से थे नाराज

[ad_1]

UP government's chief standing advocate resigns from his post.

लाठीचार्ज को लेकर वकील लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज प्रकरण में सरकार की ओर से आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने से नाराज इलाहाबाद उच्च न्यायालय में राज्य सरकार के मुख्य स्थायी अधिवक्ता अखिलेश अवस्थी ने इस्तीफा दिया है।

अवस्थी का कहना है कि सरकार की ओर से वकीलों की मांग पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। अवस्थी उच्च न्यायालय बार काउंसिल के सदस्य भी हैं। लाठीचार्ज को लेकर वकील लगातार आंदोलनरत हैं और लगातार न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें – विधानभवन पर आतंकी हमले को किया जाबाज जवानों ने किया नाकाम, मॉक ड्रिल के दौरान मौजूद रहे सीएम योगी

ये भी पढ़ें – बाराबंकी में भीषण जलभराव: पानी निकालने के लिए लगे पंपिंग सेट, आने-जाने के लिए ट्रैक्टर का इस्तेमाल कर रहे लोग

नाराज वकीलों ने बृहस्पतिवार दोपहर लखनऊ में जमकर प्रदर्शन व हंगामा किया। स्वास्थ्य भवन चौराहे से लेकर हजरतगंज चौराहे के बीच वकीलों ने पुलिस व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हजरतगंज चौराहे से वकीलों को आगे बढ़ने से जैसे ही पुलिस ने रोका, वकील उग्र हो गए और पुलिस से उनकी नोकझोंक भी हुई। किसी तरह पुलिस ने उनको हजरतगंज चौराहे से वापस किया तो लौटते वक्त नारेबाजी कर रहे कुछ वकीलों ने मीडियाकर्मियों के साथ अभद्रता की।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *