हाल यूपी की राजधानी का: डेढ़ घंटे की बारिश में सड़क से लेकर घरों के अंदर तक भरा पानी, खुली तैयारियों की पोल

[ad_1]

Water entered in the houses of Lucknow due to heavy rains

पांच घंटे बाद बाइक को गड्ढे से बाहर निकाला गया।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


बुधवार सुबह लखनऊ में एक से डेढ़ घंटे की तेज बारिश हुई। इसके बाद पूरे शहर मानों पानी से भर गया। सड़क पानी से उतरा आईं। गलियां नदियों जैसी दिखने लगीं। एक हजार घरों सहित जगह-जगह पानी भर गया। नाले और नालियां चोक होने के साथ ही अतिक्रमण के कारण पानी नहीं निकला। फैजुल्लागंज, आशियाना, तकरोही, साकेत पल्ली, हरी नगर सहित कई इलाकों में नालों के ओवर फ्लो के करने से पानी सड़क से लेकर घरों के अंदर तक भरा। जिससे एक हजार से अधिक लोगों का फर्नीचर व अन्य सामान भी खराब हुआ। इसको लेकर नगर निगम को अलग से पम्प लगाने पड़े उसके बाद करीब दो घंटे बाद पानी निकल पाया।

सुबह करीब साढ़े दस बजे तेज बारिश शुरू हुई और करीब 12 बजे तक हुई। इसके चलते शहर में जबरदस्त जलभराव हुआ। जिसके कारण सबसे अधिक समस्या उन्हीं इलाकों में हई जहां पर हर बार होती है। इनमें आशियाना के सेक्टर एच, खजाना चौराहा, उतरठिया, बेहसा, स्मृति उपवन चौराहा, साकेत पल्ली, न्यू सरदारी खेड़ा, मिल्लत नगर, तकरोही, जानकीपुरम सेक्टर एफ और फैजुल्लागंज आदि इलाके शामिल हैं।

 बालागंज के हरी नगर में पानी लोगों केघर की चौखट तक भरा। गीतापल्ली, ओम नगर और गुरुनानक नगर में सीवर लाइन का काम हो रहा है। इसके कारण यहां पर जल निकासी बदहाल है। नगर विकास मंत्री ने बीती 30 मई को यहां का काम पूरा करने को कहा था मगर अभी नहीं हो पाया। इससे भी इन इलाकों में जलभराव से लोगोंं को परेशान होना पड़ा। फैजुल्लागंज में जल भराव की समस्या हर साल तेज बारिश में होती है। यहां पर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो जाते हैं। इसको लेकर यहां पर करीब 48 करोड़ रुपए की लागत से नाला बनाए जाने का काम होना है मगर यह अब तक शुरू भी नहीं हुआ है।

यहां भी भरा पानी

मीराबाई मार्ग पर जीएसटी ऑफिस के सामने, बीएन वर्मा रोड पर पेट्रोल पम्प केसामने, अलीगंज सेक्टर के मेन रोड, कपूरथला चौराहा, बालागंज चौराहा, डालीगंज छत्ता पुल और केकेसी छत्ता पुल के पास भी पानी भरा। दाउद नगर, गाजीपुर बलराम, गणेश विहार, श्याम विहार कालोनी, एमडी स्कूल के पास घरों के अंदर तक पानी भर गया। जिससे लोगों को समस्या हुई। इससे सबसे अधिक समस्या पैदल हो दो पहिया वाहन वालों को हुई। महानगर के लोयला स्कूल परिसर में नाले की दीवार टूटने से पानी भर गया।

सीवर लाइन लीकेज से गोखले मार्ग पर धंस गई नई सड़क

राजाराम मोहन राय वार्ड में आने वाले गोखले मार्ग पर तेज बारिश में सीवर लाइन में हुए लीकेज के बाद सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया। बीच सड़क करीब पांच मीटर और दस मीटर चौड़ा गड्ढा हो गया। नगर निगम के अभियंता किशोरी लाल ने बताया कि सीवर लाइन में लीकेज केकारण सड़क धंसी है। जलकल की टीम लीकेज को ढूंढने में लगी है। लीकेज बंद होने के बाद सड़क की मरम्मत का काम किया जाएगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *