[ad_1]

पुलिस पर पथराव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों और रोकने पर पुलिस पर पथराव किया गया। इससे न सिर्फ यातायात प्रभावित हुआ बल्कि आने जाने वाले लोगों में दहशत फैल गई। मामले में पुलिस ने 19 नामजद और 15-20 अज्ञात के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और बलवा सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान के प्रयास कर रही है। साथ ही पुलिस टीमें बलवाइयों की तलाश में दबिश दे रहीं हैं।
बताते चलें कि मंगलवार को करहल थाना क्षेत्र में केंद्र सरकार के हिंट एंड रन मामले में नए कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे वाहन चालकों ने एक्सप्रेस-वे पर पथराव कर दिया था। वाहनों पर हुए पथराव से दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर भी पथराव कर दिया।
यह भी पढ़ेंः- UP: इस जिले में जर्मन से लौटे वैज्ञानिक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, पांच दिन में चार मरीज मिले संक्रमित
हालात बिगड़ते देख प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने भी लाठियां पटकना शुरू कर दीं थी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे गए। पथराव के दौरान एक्सप्रेस-वे पर वाहनों के पहिये थम गए, इसकी वजह से यहां लंबा जाम लग गया था। मामले में बुधवार को पुलिस ने कार्रवाई की।
[ad_2]
Source link