[ad_1]

गोरखपुर में हाथी ने मचाया था तांडव।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर जिले के चिलुआताल क्षेत्र में हाथी के हिंसक होने से तीन लोगों की मौत के बाद अब वन विभाग ने सख्त रुख अख्तियार किया है। हाथी पालने को लेकर शासन की ओर से जल्द ही गाइडलाइंस जारी हो सकती है। वन विभाग ने सर्वे कराकर जिले में हाथियों का ब्योरा भी जुटाया है। सर्वे के मुताबिक, जिले में अभी तक 13 हाथियों के बारे में जानकारी मिली है।
जानकारी के मुताबिक, हाथी पालने के लिए पंजीयन का प्रावधान किया जा सकता है। इसके अलावा तय नियमों का पालन नहीं करने पर जुर्माने का भी प्रावधान रहेगा। सूत्रों ने बताया कि गाइडलाइंस का पालन सभी हाथी पालकों को करना होगा। जिले में पहले आठ हाथी पालकों को नोटिस जारी किया गया था। अब उनसे जवाब तलब किया जाएगा।
डीएफओ विकास यादव ने बताया कि सर्वे करवाया जा रहा है। हाथी के संबंध में जानकारी जुटाने के बाद नियम के खिलाफ हाथी पालने वालों को नोटिस देकर जवाब तलब किया जाएगा। लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
एक सप्ताह तक चिकित्सकों की निगरानी में रहेगा हिंसक हाथी
चिड़ियाघर के पशु चिकित्सक डॉ योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि हाथी को विनोद वन में रखा गया है। उसे तीन डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। हाल में ही हाथी ने तीन लोगों की जान ली है। ऐसे में उसके अंदर से इंसानी भय खत्म हो चुका है। उसे मानसिक रूप से स्वस्थ करने की जरूरत है। पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद रिपोर्ट वन विभाग को सौंपी जाएगी। फिलहाल हाथी के पास सिर्फ उसके महावत को रखा गया है। वन विभाग और चिड़ियाघर की टीम आसपास मौजूद रहती है।
[ad_2]
Source link