हिमाचल: ऊना के कारोबारी के घर से 4.64 करोड़ के आभूषण पकड़े, आबकारी विभाग ने की कार्रवाई

[ad_1]

Jewelery worth Rs 4.64 crore seized from Una businessman's house, Excise department took action

राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त डॉ. यूनुस
– फोटो : अमर उजाला

 राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त डॉ. यूनुस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर प्रवर्तन दल ने बीते मंगलवार को ऊना ने आभूषण कारोबारी के घर से 4,64,42,227 रुपये के आभूषण पकड़े। यह आभूषण बिना बिल अथवा दस्तावेजों के थे। इस मामले में विभाग ने जीएसटी अधिनियम के अंतर्गत 15,32,594 रुपये का जुर्माना वसूला है। उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में विभाग की देहरा स्थित टीम ने भी रात्रि चेकिंग के दौरान बिना बिल के सामान पर जीएसटी अधिनियम के अंतर्गत 1,00,000 रुपये का जुर्माना वसूल किया है।

आबकारी अधिनियम के तहत प्रदेश में विभिन्न टीमों ने कार्रवाई करते हुए लगभग 250 बल्क लीटर शराब जब्त कर नष्ट की है। इस कार्यवाही के दौरान बीबीएन (राजस्व जिला) की टीम ने बरोटीवाला, कालूझंडा, कुल्हारीवाला और कुंझल क्षेत्र में छापेमारी की तथा 115 बल्क लीटर शराब घर और किराना की दुकान से जब्त की। यह शराब चंडीगढ़ में बिक्री के लिए थी। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर की आबकारी टीम ने जामनी घाट गांव के पास बोतलों एवं कैनों में भरी लगभग 90 लीटर अवैध शराब पकड़ी।

इसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इसी तरह शिमला की टीम ने किराना की दुकानों तथा ढाबों पर छापेमारी की तथा आबकारी अधिनियम की धारा 39 के तहत मामला दर्ज करते हुए 22 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की। आयुक्त ने बताया कि विभाग ने कुछ समय में 77,000 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त कर नष्ट करने के साथ ही लगभग 230 मामले दर्ज किए हैं। इस कार्य को अंजाम देने में विभाग की 26 टीमें दिन-रात कार्यरत हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *