[ad_1]

कोकसर में बर्फबारी का दीदार करने पहुंचे सैलानी।
– फोटो : संवाद
ख़बर सुनें
विस्तार
रुक-रुककर हो रही बर्फबारी, लगातार गिरते तापमान और सड़क पर फिसलन बढ़ने की वजह से रोहतांग दर्रा बंद कर दिया गया है। कोठी से आगे वाहनों को ले जाने पर रोक लगा दी गई है। गुलाबा बैरियर को भी कोठी स्थानांतरित किया गया है। रोहतांग के दीदार के लिए सैलानियों को अब मई तक का इंतजार करना पड़ेगा। दारचा से आगे मनाली-लेह और लोसर तक ग्रांफू-काजा मार्ग के बंद होने के बाद अब मनाली के कोठी से रोहतांग दर्रा भी बंद किया गया है। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने मंगलवार को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) से रिपोर्ट मिलने के बाद यह आदेश जारी किए हैं। बीआरओ और उपमंडल अधिकारी मनाली ने जिला प्रशासन को रिपोर्ट दी है कि भारी ठंड के कारण कोठी से मढ़ी की सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए सही नहीं है। गुलाबा स्थित बैरियर को भी कोठी स्थानांतरित किया जाए क्योंकि कोठी से रोहतांग तक की सड़क पर बर्फ जम गई है। इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही खतरनाक हो सकती है। उल्लेखनीय है कि अगले आदेशों तक कोठी से रोहतांग के लिए वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी। ऐसे में मनाली के सैर-सपाटे पर आने वाले सैलानी कोठी तक ही जा सकेंगे। हालांकि, लोग अटल टनल से होकर केलांग तक जा सकेंगे।
बर्फ का दीदार के साथ पर्यटक कर रहे मस्ती
उधर, पिछले दिनों हुई बर्फबारी ने पर्यटन कारोबार को गति प्रदान की है। पहले अटल टनल से होकर लाहौल में सैकड़ों पर्यटक जा रहे थे। अब यह आंकड़ा हजारों में पहुंच गया है। मौसम खुलने के बाद घाटी में हजारों पर्यटकों ने दस्तक दी है। पर्यटक बर्फ का दीदार करने के साथ ही बर्फ की चादर पर अठखेलियां कर रहे हैं। बर्फ देखने की चाह में देश विदेश के पर्यटक अटल टनल रोहतांग से होकर नार्थ पोर्टल के जंखर, फलोंग, कोकसर और सिस्सू पहुंच रहे हैं। सैलानी नॉर्थ पोर्टल के पास चंद्रानदी की बहती कलकल धारा को निहार रहे हैं। पर्यटक बर्फ की चादर के यादगार लम्हों को कैमरों में भी कैद कर रहे हैं। उधर, पर्यटन स्थल सिस्सू में साहसिक खेलों का भी सैलानी भरपूर आनंद ले रहे हैं। पलदन लाहमो वाटरफॉल भी सैलानियों का आकर्षण बना हुआ है। गौर रहे कि लाहौल-स्पीति में सुबह और शाम के समय तापमान शून्य से नीचे जा रहा है। इसके बावजूद सैलानियों में बर्फ देखने को लेकर क्रेज बरकरार है। मंगलवार को भी सैलानियों ने सिस्सू, कोकसर में बर्फीली वादियों का लुत्फ उठाया। पर्यटन कारोबारी दावा लामा, राजेश कुमार गुप्ता, रवि कटोच, चेंगा, कमल, सुनील और दीपक ने कहा कि बीते वीकेंड के बाद अटल टनल रोहतांग नार्थ पोर्टल, कोकसर और सिस्सू के नर्सरी में पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। पर्यटकों की आमद बढ़ने से कारोबार अच्छा हो रहा है।
[ad_2]
Source link