हिमाचल: हिमस्खलन की चपेट में आने से शिमला का पर्वतारोही लापता, फ्रेंडशिप पीक की चढ़ाई करते हुआ हादसा

[ad_1]

तलाश में जुटी रेस्क्यू टीम।

तलाश में जुटी रेस्क्यू टीम।
– फोटो : संवाद

ख़बर सुनें

अटल टनल रोहतांग के साथ लगती फ्रेंडशिप पीक में हिमस्खलन की चपेट में आने से शिमला का एक पर्वतारोही लापता हो गया है। पर्वतारोही आशुतोष पुत्र सुरेंद्र हिमटा निवासी गांव अड्शाला, उपतहसील देहा (चौपाल) के साथ गए दो अन्य साथियों ने इसकी जानकारी मनाली थाना पुलिस को आकर दी। बताया जा रहा है कि आशुतोष परिवार वालों को बिना बताए ट्रैकिंग पर गया था। 

समुद्रतल से 17,490 फीट की ऊंचाई पर स्थित चोटी की ओर चढ़ते समय आशुतोष लापता हुआ है। थाना प्रभारी मुकेश राठौर की अगुवाई में एडवेंचर टूअर ऑपरेटर एसोसिएशन का रेस्क्यू दल उसकी तलाश में रवाना हो गया है। आशुतोष के साथियों शिमला के सचिन और मनाली के साहिल ने पुलिस थाने में बताया कि हम तीनों 17 नवंबर को फ्रेंडशिप पीक फतह करने निकले थे।

शनिवार को आशुतोष और साहिल चढ़ाई कर रहे थे, तभी सुबह 9:00 बजे फ्रेंडशिप पीक में हिमस्खलन हुआ, जिसमें आशुतोष लापता हो गया। सचिन और साहिल ने बताया कि दोपहर तक वे आशुतोष को तलाश करते रहे। जब उसका कोई पता नहीं चला तो शनिवार रात 8:00 बजे घटना की जानकारी देने मनाली थाने पहुंचे। एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर मनाली को भी इसकी जानकारी दी गई।

आशंका जताई जा रही है कि आशुतोष हिमस्खलन की चपेट में आ गया है। एसडीएम ने तुरंत थाना प्रभारी मुकेश राठौर की अगुवाई में एडवेंचर टूअर ऑपरेटर एसोसिएशन का रेस्क्यू दल उसकी तलाश में रवाना कर दिया। एसडीएम ने बताया कि हिमस्खलन वाली जगह जोखिम भरी है। अभी आशुतोष का पता नहीं चल पाया है। सोमवार को एसोसिएशन के सदस्यों सहित पर्वतारोहण संस्थान की रेस्क्यू टीम के साथ बातचीत करेंगे। उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ी तो रेस्क्यू के लिए हवाई सेवा भी ली जाएगी।

विस्तार

अटल टनल रोहतांग के साथ लगती फ्रेंडशिप पीक में हिमस्खलन की चपेट में आने से शिमला का एक पर्वतारोही लापता हो गया है। पर्वतारोही आशुतोष पुत्र सुरेंद्र हिमटा निवासी गांव अड्शाला, उपतहसील देहा (चौपाल) के साथ गए दो अन्य साथियों ने इसकी जानकारी मनाली थाना पुलिस को आकर दी। बताया जा रहा है कि आशुतोष परिवार वालों को बिना बताए ट्रैकिंग पर गया था। 

समुद्रतल से 17,490 फीट की ऊंचाई पर स्थित चोटी की ओर चढ़ते समय आशुतोष लापता हुआ है। थाना प्रभारी मुकेश राठौर की अगुवाई में एडवेंचर टूअर ऑपरेटर एसोसिएशन का रेस्क्यू दल उसकी तलाश में रवाना हो गया है। आशुतोष के साथियों शिमला के सचिन और मनाली के साहिल ने पुलिस थाने में बताया कि हम तीनों 17 नवंबर को फ्रेंडशिप पीक फतह करने निकले थे।

शनिवार को आशुतोष और साहिल चढ़ाई कर रहे थे, तभी सुबह 9:00 बजे फ्रेंडशिप पीक में हिमस्खलन हुआ, जिसमें आशुतोष लापता हो गया। सचिन और साहिल ने बताया कि दोपहर तक वे आशुतोष को तलाश करते रहे। जब उसका कोई पता नहीं चला तो शनिवार रात 8:00 बजे घटना की जानकारी देने मनाली थाने पहुंचे। एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर मनाली को भी इसकी जानकारी दी गई।

आशंका जताई जा रही है कि आशुतोष हिमस्खलन की चपेट में आ गया है। एसडीएम ने तुरंत थाना प्रभारी मुकेश राठौर की अगुवाई में एडवेंचर टूअर ऑपरेटर एसोसिएशन का रेस्क्यू दल उसकी तलाश में रवाना कर दिया। एसडीएम ने बताया कि हिमस्खलन वाली जगह जोखिम भरी है। अभी आशुतोष का पता नहीं चल पाया है। सोमवार को एसोसिएशन के सदस्यों सहित पर्वतारोहण संस्थान की रेस्क्यू टीम के साथ बातचीत करेंगे। उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ी तो रेस्क्यू के लिए हवाई सेवा भी ली जाएगी।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *