हेड कांस्टेबल का अश्लील चैट वायरल: महिला से पूछा- तुम्हारा पति नहीं…कभी मन नहीं करता, जानें पूरा मामला

[ad_1]

Obscene chat of head constable went viral in Kanpur dehat, asked the woman  not your husband never mind

वायरल चैट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली में तैनात एक हेड कांस्टेबल की ओर से मदद के नाम पर एक महिला से की गई अश्लील चैटिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसकी जानकारी पर पुलिस अधीक्षक ने आरोपी हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।

पूरे मामले की जांच सीओ भोगनीपुर को सौंपी गई है। उरई निवासी एक महिला का भोगनीपुर के एक कबाड़ी से विवाद चल रहा है। इसकी तहरीर देने महिला भोगनीपुर कोतवाली पहुंची थी। यहां हेड कांस्टेबल लायक सिंह से उसकी मुलाकात हुई।

महिला ने हेड कांस्टेबल को बताया कि उसके पति नहीं हैं। इस पर हेड कांस्टेबल ने मदद करने का आश्वासन दिया और महिला का नंबर ले लिया। इसके बाद महिला और सिपाही के बीच व्हाट्सएप पर चैटिंग शुरू हुई। जिसमें कांस्टेबल पीड़ित महिला को लिखता है तुम मुझे एक एप्लीकेशन लिखकर दे दो।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *