[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
गोरखपुर जिले में राजघाट इलाके के सराफा बाजार से आर्टिफिशियल गहनों को हॉलमार्क लगाकर शुद्ध सोने का बनाकर बेचने के आरोपी व्यापारी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की दुकान से 12.50 किलो नकली गहने बरामद किए हैं।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी अमर जौहरी नकली गहनों पर सोने की पतली चादर चढ़ाकर हॉलमार्क (एचयूआईडी) लगाकर असली सोने का बनाकर बेच देता था। तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कूटरचित तरीके से जालसाजी करने और कॉपीराइट की धारा में केस दर्ज किया है।
इसे भी पढ़ें: आज आसमान में दिखेगा ग्रहों का दुर्लभ संयोग, एक सीध में नजर आएंगे पांच ग्रह
जानकारी के मुताबिक, दोहरीघाट का मूल निवासी अमर जौहरी पांच माह पहले ही सराफा बाजार में दुकान खोली थी। उसके पास आर्टिफिशियल गहनों को बेचने का लाइसेंस है। मगर, उसने नकली गहनों पर सोने की पतली चादर चढ़ाकर उस पर हॉलमार्क की मुहर लगाकर असली बताकर बेचता था। धीरे-धीरे यह बात पूरी सराफा मंडी में फैल गई। इसके बाद व्यापारियों ने अपने स्तर पर मामले जांच की तो तह तक पहुंच गए।
संदेह की पुष्टि होने के बाद कई व्यापारी सोमवार को आरोपी की दुकान पर पहुंच गए। आरोपी से व्यापारियों ने गहनों और हॉलमार्क के बारे में पूछताछ की तो वह टूट गया और गिड़गिड़ाने लगा। आरोपी के पास से 12.50 किलो नकली गहने बरामद होने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे एसओ राजघाट राजेंद्र सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
[ad_2]
Source link