होली मिलन में गीत सुना ठुमके भी लगाए: UP में का बा….सांसद रविकिशन बोले- ‘जे कबो ना रहल उ अब बा’

[ad_1]

होली मिलन समारोह में रवि किशन

होली मिलन समारोह में रवि किशन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बलिया के सहतवार कस्बे के बड़े पोखरा पर आयोजित होली मिलन समारोह में भोजपुरी सुपर स्टार व गोरखपुर सांसद रवि किशन ने समां बांध दिया। लोगों के अनुरोध पर मुख्य अतिथि रवि किशन ने होली गीत गाकर जमकर ठुमके लगाए। ‘यूपी में का बा’ गाने का जवाब भी उन्होंने अपने अंदाज में दिया। कहा कि यूपी में सब बा, जे कबो ना रहल उ अब बा गाकर दिया।

रवि किशन ने कहा कि लोग ये नहीं समझ रहे हैं कि यूपी में ही सब कुछ है। यूपी में जब से मोदी और योगी की सरकार बनी, तब से विकास की लहर दौड़ गई है। पहले गुंडों को संरक्षण मिलता था। अब गुंडे योगी सरकार से डरकर भाग रहे हैं। पहले राशन के लिए कमजोर लोगों को भगा दिया जाता था। अब बुलाकर राशन दिया जाता है।

बिना किसी का नाम लिए साधा निशाना

गोरखपुर सांसद ने कहा कि डबल इंजन की सरकार हमेशा विकास और युवाओं के बारे में सोचती है। गोरखपुर में फिल्म इंडस्ट्री बन रही है। जब बनकर तैयार हो जाएगी तो हमारे भोजपुरिया भाइयों को फिल्म बनाने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *