होली में मुश्किल होगा सफर: शिवगंगा में सभी क्लास में 20 मार्च से ही वेटिंग, लंबी दूरी की ट्रेनें अभी से फुल

[ad_1]

Shivganga express including long distance trains full on Holi 2024

भारतीय रेल
– फोटो : File

विस्तार


होली पर परदेश से लौटना मुश्किल भरा सफर हो सकता है। महानगरों से वाराणसी को लौटने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में सीटें वेटिंग हो चली हैं। सभी श्रेणियों में वेटिंग टिकट ही हाथ लग रहा है। दिल्ली, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, लुधियाना आदि महानगरों से आने वाली प्रमुख ट्रेनों में अब जगह नहीं है।

कैंट रेलवे स्टेशन स्थित मुख्य आरक्षण केंद्र के कर्मियों ने बताया कि अगले माह 25 मार्च को होली त्योहार पड़ने के चलते लोगों ने ट्रेनों में रिजर्वेशन कराना शुरू कर दिया है। दिल्ली से वाराणसी आने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस में 20 मार्च से ही सभी श्रेणियों में वेटिंग है। स्लीपर में 60, थर्ड एसी में 25और टूएसी में दस के ऊपर वेटिंग है।

नई दिल्ली से वाराणसी कैंट होकर राजगीर को जाने वाली 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस में भी यही स्थिति है। 15623 कामाख्या एक्सप्रेस के सभी श्रेणियों में टिकट फुल है। 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस के स्लीपर में 70 वेटिंग और वातानुकूलित सभी कोच में सीटें वेटिंग हैं। 12582 दिल्ली-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों में भी सीटें नहीं मिल रही हैं।

सभी कोच में वेटिंग है। 13413 फरक्का एक्सप्रेस, 12562 स्वतंत्रता सेनानी, 14018 सद्भावना ट्रेन भी फुल हो चुकी हैं। यह हाल होली के दिन तक है। उधर, दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस में सीटें उपलब्ध हैं, लेकिन किराया अधिक होने के कारण आम यात्री इसमें सफर नहीं करते हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *