[ad_1]
निंजा जेडएक्स-6आर 2024 के डिजाइन और फीचर्स
कावासाकी ने आने वाली निंजा जेडएक्स-6आर 2024 के डिजाइन में काफी बदलाव किए हैं. इस स्पोर्ट्स बाइक में नए हेडलैंप के साथ विंगलेट्स भी दिए गए हैं, जो इसे बेहतर लुक प्रदान करते हैं और राइडर को सामने से आने वाले तेज हवा के झोकों से बचाने में मदद करते हैं. वहीं, इसके फीचर्स की बात करें, तो इस स्पोर्ट्स बाइक में टीएफटी फुल-कलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है. इसके अलावा, इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है. वहीं, इस बाइक में स्पोर्ट्स, रेन, रोड और कस्टामाइजेबल राइडर मोड को भी ऐड किया गया है. निंजा जेडएक्स-6आर 2024 का फ्यूल टैंक 17 लीटर का है और इसका वजन 197 किलोग्राम है.
[ad_2]
Source link