10 रुपये वाली थाली: चार रोटी, चावल, दाल एवं सब्जी वाली

[ad_1]

10 rupees plate four breads, rice, lentils and vegetables

थाली 10 रुपए वाली

विस्तार

अलीगढ़ जिले में समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था मानव उपकार विभिन्न क्षेत्रों में की जा रही सेवाओं की सफलता के उपरांत मंगलवार से अलीगढ रेलवे स्टेशन से जरूरतमंद राहगीरों एवं तीमारदारों को शुद्ध एवं भोजन की थाली मात्र 10 रुपये में उपलब्ध कराएगी। 

मानव उपकार संस्था के संस्थापक विष्णु कुमार बंटी ने बताया कि मानव उपकार संस्था ने अपनी सेवाओं के 24वें वर्ष में समाजसेवा का एक और नया अध्याय आरंभ करने जा रही है। जिसके तहत बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, कचहरी, तहसील आदि स्थानों पर मोबाइल गाड़ी के माध्यम से जरूरतमंद राहगीरों एवं तीमारदारों को प्रतिदिन मात्र 10 रुपये की भोजन की थाली उपलब्ध कराएगी। 

एक थाली में चार रोटी, चावल, दाल एवं सब्जी उपलब्ध कराए जाने की योजना का शुभारंभ प्रातः 11 बजे से अलीगढ रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार सें प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले दिन शुभारंभ के अवसर पर भोजन की थाली जरूरतमंदो को निशुल्क उपलब्ध करायी जाएगी। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *