10 हजार से सस्ते फोन का एक्सपोर्ट घटा, 45 हजार से महंगे स्मार्टफोन डिमांड में, 5G हैंडसेट्स में यह कंपनी No.1

[ad_1]

New Smartphone News: भारत का स्मार्टफोन निर्यात जनवरी-मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 19 प्रतिशत गिरकर लगभग 3.1 करोड़ इकाई रह गया. बाजार अनुसंधान कंपनी काउंटरपॉइंट ने यह जानकारी दी है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, 30,000 रुपये से कम कीमत वाले मोबाइल फोन के निर्यात में तेज गिरावट रही है जबकि महंगे और बेहद महंगे मोबाइल का निर्यात 60-66 प्रतिशत बढ़ा है.

काउंटरपॉइंट की बाजार निगरानी सेवा रिपोर्ट में कहा गया, बीती मार्च तिमाही भारत के स्मार्टफोन बाजार में सर्वाधिक गिरावट वाली कैलेंडर वर्ष की पहली तिमाही रही है. मांग में नरमी, 2022 से ही माल अधिक जमा होने और पुराने फोन को लेकर उपभोक्ताओं की बढ़ती पसंद इस गिरावट की वजह हैं.

स्मार्टफोन के कुल निर्यात में 5जी फोन की हिस्सेदारी रिकॉर्ड 43 प्रतिशत पर पहुंच गई. रिपोर्ट के मुताबिक, लगातार दूसरी तिमाही में भारत के स्मार्टफोन बाजार में सर्वाधिक 20 प्रतिशत हिस्सेदारी सैमसंग की रही है. 5जी ब्रांड में भी यह कंपनी शीर्ष पर है.

सैमसंग के अत्यधिक महंगे (45,000 रुपये से अधिक दाम वाली) श्रेणी वाले फोन का निर्यात मार्च 2023 में सालाना आधार पर 247 प्रतिशत बढ़ गया. ऐपल का निर्यात सालाना आधार पर 50 प्रतिशत बढ़ा और मार्च तिमाही में बाजार में उसकी हिस्सेदारी छह प्रतिशत हो गई. महंगे फोन की श्रेणी (30,000 रुपये) और अत्यधिक महंगे (45,000 रुपये तथा अधिक) में ऐपल की हिस्सेदारी क्रमश: 36 प्रतिशत और 62 प्रतिशत रही.

काउंटरपॉइंट में वरिष्ठ अनुसंधान विश्लेषक प्राचीर सिंह ने कहा, हर गुजरती तिमाही के साथ महंगे फोन की बिक्री का रुझान मजबूत होता जा रहा है. 2022 की पहली तिमाही की तुलना में 2023 की पहली तिमाही में महंगे फोन की श्रेणी की हिस्सेदारी लगभग दोगुनी हो गई है.

अध्ययन के मुताबिक 20,000-30,000 रुपये की कीमत वाले मोबाइल फोन के निर्यात में 33 प्रतिशत की गिरावट आयी, जबकि 10,000-20,000 रुपये की श्रेणी में निर्यात 34 प्रतिशत घटा. वहीं 10,000 रुपये से कम दाम वाले फोन का निर्यात सालाना आधार पर नौ प्रतिशत कम हुआ है.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *