12 घंटे में लूट का खुलासा: घर के बाहर टहल रहे न्यायिक अधिकारी से मोबाइल लूटा, दो गिरफ्तार

[ad_1]

Mobile stolen from judicial officer strolling outside his house

दो आरोपी गिरफ्तार।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अलीगढ़ महानगर के क्वार्सी क्षेत्र की सरस्वती विहार कालोनी में गैर जनपद में तैनात एडीजे स्तर के न्यायिक अधिकारी संग बेखौफ बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया। घटना को शनिवार रात उस समय अंजाम दिया गया, जब वे कालोनी में टहलते हुए बात कर रहे थे। हालांकि खबर पर हरकत में आई पुलिस ने 12 घंटे में ही सीसीटीवी की मदद से दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए। उनसे लूटा गया मोबाइल व लूट में प्रयुक्त चोरी की बाइक बरामद की गई है।

बताया गया है कि न्यायिक अधिकारी शहर के ही रहने वाले हैं। उनकी सरस्वती विहार में ससुराल है। रात में वे ससुराल में थे और करीब साढ़े बारह बजे घर के बाहर टहलते हुए मोबाइल पर बात कर रहे थे। तभी बाइक सवार दो बदमाश उनका मोबाइल झपट्टा मारकर लूट ले गए। यह सूचना उन्होंने पुलिस को दी। खबर पर हरकत में आई क्वार्सी पुलिस ने आनन फानन सीसीटीवी कंट्रोल रूम की मदद से बदमाशों का पीछा किया और बारह घंटे के प्रयास में दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए। 

पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम चंदनिया निवासी विष्णु उर्फ अन्नू वाल्मीकि व बेगमाग निवासी मोनू बताए। दोनों से लूटा गया मोबाइल व चोरी की बाइक बरामद की गई है। इंस्पेक्टर क्वार्सी विजयकांत शर्मा के अनुसार दोनों को जेल भेजा गया है। चोरी की बाइक के विषय में तस्दीक कराया जा रहा है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *