13 साल के बच्चे की मौत: फांसी लगाने की एक्टिंग का बना रहा था वीडियो, स्टूल से फिसल गया पैर!

[ad_1]

Death of 13 years old child who making Video of act of hanging in azmgarh

बच्चे की संदिग्ध दशा में मौत।

विस्तार

आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 साल के बच्चे की संदिग्ध हालात में फंदे से लटक जाने से मौत हो गई। ग्रामीणों में चर्चा है कि बालक मोबाइल पर फांसी लगाने की एक्टिंग का कोई वीडियो बना रहा था। इसी दौरान स्टूल हट जाने से फंदा उसके गले में कस गया और उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव का आनन-फानन अंतिम संस्कार कर दिया। इस बारे में स्थानीय पुलिस से बात की गई तो उसने ऐसी किसी घटना की जानकारी से इंकार किया है। 

सूखे पोखरे में मिला नवजात का शव

पवई थाना क्षेत्र के जमुहट गांव के लोग सुबह गांव के किनारे सूखी पड़ी पोखरी की तरफ शौच आदि के लिए गए थे। इसी दौरान सूखी पोखरी में एक नवजात का शव ग्रामीणों ने देखा। नवजात का शव मिलने की बात जंगल के आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। कुछ ही देर में मौके पर काफी संख्या में लोग जुट गए।

ये भी पढ़ें: आप दिल्ली से घर जल्दी आइए…पत्नी ने पति को फोन कर कहा, फिर फंदे पर लटका मिला शव

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *