[ad_1]

छपरा में हादसे के बाद बाइक की हालत।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
सड़क पर जान गंवाई और वह भी इस तरह! जान गई, चार मगर जिंदगियां कितनी बर्बाद हुई यह दो हादसों में मरने वालों के बारे में जानकार पता चलता है। 28 नवंबर को जिस युवक की शादी हुई थी, वह छपरा में बहू-भोज के इंतजाम में मां के साथ बाजार निकला और सामने से आ रही तेज बाइक से ऐसी टक्कर हुई कि उसे बचाया नहीं जा सका। मां भी बुरी तरह घायल है। लेकिन, दर्द तो सबसे बड़ा उस युवती को मिला है जिसका दो दिन का सुहाग उजड़ गया। बाइकों की टक्कर में 27 साल के एक दूसरे युवक ने भी जान गंवाई। उधर, कैमूर में एक ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलटने से 40 साल के बाप के साथ 13 साल का बेटा भी चल बसा।
28 को शादी, 29 को आया गांव, 30 को मौत
छपरा वाली घटना के बाद बहू-भोज की तैयारी में लगे परिजनों को सदमा लग गया। रिश्तेदारों में कोहरा है। पोखरेरा बगही गांव में ग्रामीण सड़क पर दो युवकों की जान लेने और तीन को बुरी तरह घायल करने वाला ऐसा हादसा किसी को याद नहीं है। तरैया के बगही निवासी रोशन (29) की 28 नवंबर को छत्तीसगढ़ी की राजधानी रायपुर में शादी हुई थी। 29 को ही परिवार बगही गांव पहुंचा था और 30 नवंबर को यह हादसा हो गया।
40 साल के पिता और 13 साल के पुत्र की मौत
उधर, कैमूर में कुढ़नी थाना क्षेत्र के कर्महरी मोड़ पर बुधवार को ट्रैक्टर पलटने से 40 साल के पिता और 13 साल के बेटे की मौत की खबर से भी कोहराम मचा है। ट्रैक्टर में डीजल कम देख पंप पर जा रहा ट्रैक्टर कैसे इस तरह अनियंत्रित हुआ कि दोनों की उसी में दबकर मौत हो गई, इसे लोग नीयति का खेल बताकर परिवार के दर्द में खड़े होने का प्रयास कर रहे हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
[ad_2]
Source link