[ad_1]

स्लीपर क्लास में घुसने का प्रयास करते यात्री
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रक्षाबंधन पर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ कई गुना बढ़ गई। बरेली होकर गुजरने वाली 22 ट्रेनों को रेलवे ने अचानक रद्द कर दिया है। लखनऊ मंडल के गोरखपुर कैंट रेलवे स्टेशन की रिमॉडलिंग की वजह से लिए गए ब्लॉक के बीच मंगलवार को रेलवे ने 12 ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया था, लेकिन बुधवार को नए सिरे से 22 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया।
इसके कारण ट्रेनों के एसी कोच में भीड़ गढ़ गई है। स्लीपर कोच तो जनरल से भी बदतर हो गए हैं। 72-78 सीटों वाले स्लीपर कोच में 250 से ज्यादा यात्री सफर कर रहे हैं। ज्यादातर ट्रेनों में पहले से ही आरक्षित सीटें फुल हो चुकी थीं।
ये भी पढ़ें- भाजपा नेता ने चांद पर खरीदी जमीन: बोले- हमारा बेटा चांद जैसा, उसी के नाम कराई एक एकड़ भूमि की रजिस्ट्री
स्लीपर श्रेणी में 200 से अधिक वेटिंग चल रही थी। वातानुकूलित (एसी) श्रेणी में भी सीटें उपलब्ध नहीं थीं। इसके बाद भी काफी संख्या में यात्री काउंटर से वेटिंग टिकट लेते रहे। इस बीच ट्रेनों के निरस्तीकरण से संकट और गहरा गया। अब बहनें मुसीबत भरा सफर करने के लिए विवश हैं।
[ad_2]
Source link